चेन्नई सुपरकिंग्स करेगी 2018 में धमाकेदार वापसी: एन श्रीनिवासन

आईसीसी और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक, एन श्रीनिवासन ने कहा है कि अगले साल उनकी टीम धमाकेदार वापसी करेगी। मद्रास एडवरटाइजिंग क्लब के अवॉर्ड समारोह में श्रीनिवासन ने कहा कि 2018 में टीम के ऊपर से प्रतिबन्ध हटने के बाद फिर से महेंद्र सिंह धोनी टीम की कमान संभालेंगे। गौरतलब है कि 2015 में मैच फिक्सिंग के कारण राजस्थान रॉयल्स के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स को भी 2 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। स्पोर्ट्स्टार लाइव के मुताबिक, श्रीनिवासन ने कहा," महेंद्र सिंह धोनी पीली जर्सी पहनकर फिर से टीम की अगुवाई करेंगे और 2018 में हम मैदान पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं।" चेन्नई सुपरकिंग्स को इंडिया सिमेंट्स ने खरीदा था और श्रीनिवासन उस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाईस-प्रेसिडेंट भी हैं। 2013 की बेटिंग स्कैंडल में श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के नाम आने की वजह से टीम को दो साल के लिए आईपीएल से अलग कर दिया गया था। लोढ़ा कमिटी ने अपनी रिपोर्ट के बाद चेन्नई और राजस्थान की टीम के ऊपर प्रतिबन्ध लगाया था और पिछले साल इन्हीं दोनों टीमों की जगह दो नई टीमों - राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायंस ने आईपीएल में हिस्सा लिया था। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के लिए पिछले दो साल विवादों से भरे रहे। उन्हें कंफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट के कारण बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा और साथ ही आईसीसी में भी उनकी जगह शशांक मनोहर को अध्यक्ष बना दिया गया। हालांकि, श्रीनिवासन ने समारोह के दौरान ये भी स्पष्ट किया कि उनकी कंपनी के चेन्नई सुपरकिंग्स खरीदने के फैसले को बीसीसीआई के उस समय के अध्यक्ष शरद पवार और आईपीएल के उस समय के अध्यक्ष ललित मोदी ने सहमती दी थी। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीनिवासन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग की सफलता का जिक्र भी किया और साथ ही इसके कारण विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में टीम के प्रदर्शन पर जो असर पड़ा, उस बात की भी श्रीनिवासन ने चर्चा की। अब देखना है कि जब राजस्थान रॉयल्स के साथ अगले साल चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल में वापसी करती है, तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है?