टी-20 क्रिकेट में पचासा जड़ना किसी भी क्रिकेटर का अच्छा प्रदर्शन माना जाता है। लेकिन अगर ये रन 200 के स्ट्राइक रेट से विश्वस्तरीय गेंदबाजों के खिलाफ बनाये गये हों तो अपने आप में ये एक अलग ही मील का पत्थर है। आईपीएल ऐसी कई पारियां देखने को मिली हैं। बीते 8 सीजन में ये पारियां लम्बे समय तक याद रखी जाने वाली हैं। यहां ऐसी ही 11 सबसे बेहतरीन हाफसेंचुरी के बारे में हम आपको बता रहे हैं: #1 युसूफ पठान (केकेआर) साल 2011 में केकेआर ने विस्फोटक बल्लेबाज़ युसूफ पठान को राजस्थान रॉयल्स से 2.1 मिलियन डॉलर में खरीदा था। पठान ने केकेआर के साथ पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सनराइजर के खिलाफ एक बेहतरीन पारी भी खेली थी। सनराइजर में इस मैच में 161 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके जवाब में केकेआर ने अपने 2 विकेट 55 रन पर गवां दिए थे। युसूफ पठान स्ट्राइक पर पहुंचे और उन्होंने ज्यादा टाइम न लेते हुए 7 छक्के और 5 चौके जड़कर टीम को लक्ष्य हासिल करवा दिया। पठान ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए मात्र 15 गेंदे ही ली थीं। जो आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज हाफसेंचुरी बन गयी। #2 सुरेश रैना(चेन्नई सुपर किंग्स) आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ सुरेश रैना पहले सीजन से लगातार आठवें सीजन तक चेन्नई के अभिन्न अंग रहे हैं। उत्तर प्रदेश के इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल में अभी तक एक मैच मिस नहीं किया है। सुरेश रैना ने आईपीएल में 141 मैचों में 3951 रन बनाये हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुए एक मैच में चेन्नई को 227 रन बनाने थे। रैना पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए और उन्होंने 16 गेंदों में 50 रन ठोंक डाले। इसके आलावा उन्होंने 25 गेंदों में 87 रन बनाये थे। जिसमें 12 चौका और 6 छक्का जड़ा था। #3 क्रिस गेल (आरसीबी) गेल टी-20 प्रारूप के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ साल 2013 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में कमाल का खेल दिखाया था। इस मैच में गेल ने 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। गेल ने इस मैच में आईपीएल का सबसे तेज शतक लगाया था। कुल मिलाकर उन्होंने इस मैच में 66 गेंदों में 175 रन कूट डाले थे। जहाँ आरसीबी ने पुणे को 130 रन से हराया था। #4 एडम गिलक्रिस्ट(डेक्कन चार्जर्स) ऑस्ट्रेलिया के विध्वंशक विकेट कीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने भी आईपीएल में तेज अर्धशतक बनाया था। साल 2009 में जब गिली हैदराबाद के लिए खेलते थे। उन्होंने सेमीफाइनल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कमाल की पारी खेली थी। डेयरडेविल्स ने इस मैच में 154 रन का टारगेट बनाया था। जहाँ हैदराबाद ने दो ओवर पहले ही इस मैच को जीत लिया था। इस मैच में गिलक्रिस्ट ने 17 गेंदों में 50 रन बनाये थे। डेक्कन उस पारी की मदद से फाइनल में पहुंची और ट्राफी भी जीता। #5 किरोन पोलार्ड(मुंबई इंडियंस) वेस्टइंडीज के आलराउंडर खिलाड़ी ने साल 2010 से मुंबई इंडियंस के साथ खेलना शुरू किया है और तब से वह इसी टीम से जुड़े हैं। पोलार्ड ने इस सीजन में सबसे मुंबई के लिए तेज 50 रन बनाये हैं। केकेआर के खिलाफ 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने 17 गेंदों में 6 छक्कों और 300 के स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक पूरा किया। #6 क्रिस मौरिस(दिल्ली डेयरडेविल्स) इस सीजन में आईपीएल का सबसे मनोरंजक मुकाबला गुजरात और दिल्ली के बीच हुआ था। जिसमें क्रिस मौरिस ने इस एकतरफा मैच को अपने खेल से खासा रोमांचक बना दिया था। गुजरात ने इस मैच में 173 रन बनाये थे। जवाब दिल्ली के 4 विकेट जल्दी गिर गये। लेकिन दक्षिण के इस बल्लेबाज़ ने मात्र 17 गेंदों में पचासा जड़ दिया। मोरिस ने इस मैच में 32 गेंदों में 82 रन बनाये थे। जिसमें 8 छक्के जमाये थे। हालाँकि दिल्ली ये मैच 1 रन से हार गयी थी। #7 रॉबिन उथप्पा(आरसीबी) उथप्पा केकेआर की तरफ से खेलने से पहले आरसीबी के लिए खेलते थे। उन्होंने कई बेहतरीन पारियां आरसीबी की जर्सी में खेली थीं। पंजाब ने एक मैच में 204 का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके जवाब ने आरसीबी ने उथप्पा के 19 गेंदों में पचासे की मदद इस लक्ष्य को 7 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था। #8 हरभजन सिंह(मुंबई इंडियंस) इस लिस्ट में भज्जी का नाम होने से हर कोई हैरान हो सकता है। लेकिन भज्जी ने साल 2015 के सीजन में पंजाब के खिलाफ तेज पचासा जड़ा था। इस मैच में जीत के लिए मुंबई को 178 रन चाहिए थे। लेकिन उनकी टीम के 6 विकेट 59 रन पर ही गिर गये थे। जब दर्शक स्टेडियम को छोडकर जाने वाले थे, तभी भज्जी बल्लेबाज़ी के लिए आये थे। उन्होंने इस मैच में 19 गेंदों में 50 रन ठोंक डाले थे। हरभजन इस मैच में 64 रन बनाकर आउट हुए थे। और मुंबई ये मैच 18 रन से हार गया था। #9 ओवैस शाह (राजस्थान रॉयल्स) साल 2012 में राहुल द्रविड़ राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते थे। उस वक्त इंग्लैंड के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ओवैस शाह चौथे नम्बर पर बल्लेबाज़ी करते थे। आरसीबी और आरआर के बीच मुकाबले में शाह ने 19 गेंदों में 50 रन बना डाले थे। शाह ने इस मैच में 60 रन बनाये थे। जिसकी मदद से रॉयल्स ने 195 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इस तरह इस मैच में राजस्थान ने आरसीबी को 59 रन से हरा दिया था। #10 डेविड मिलर(किंग्स इलेवन पंजाब) आईपीएल 2014 में डेविड मिलर ने राजस्थान के खिलाफ असम्भव सी दिख रही जीत पंजाब को दिलाई थी। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने सहवाग और साहा का विकेट 10 रन के भीतर गवां दिया था। उसके बाद पुजारा और मैक्सवेल के बाद मिलर बल्लेबाज़ी के लिए आये थे। मिलर ने इस मैच में 19 गेंदों में 50 रन ठोंककर टीम को विजय दिला दी। #11 आंद्रे रसेल(केकेआर) साल 2015 के आईपीएल में इस वर्ल्डकप विनर खिलाड़ी ने 19 गेंदों में 50 रन ठोंक दिए थे। इस मैच में पंजाब ने केकेआर के सामने 184 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। आंद्रे रसेल निचले क्रम में बल्लेबाज़ी के लिए आये थे। उन्होंने इस पारी में 4 छक्के और 5 चौके जड़े थे। केकेआर ये मैच जीत गया था। लेखक: रोहन तलरेजा, अनुवादक: मनोज तिवारी