आईपीएल 2014 में डेविड मिलर ने राजस्थान के खिलाफ असम्भव सी दिख रही जीत पंजाब को दिलाई थी। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने सहवाग और साहा का विकेट 10 रन के भीतर गवां दिया था। उसके बाद पुजारा और मैक्सवेल के बाद मिलर बल्लेबाज़ी के लिए आये थे। मिलर ने इस मैच में 19 गेंदों में 50 रन ठोंककर टीम को विजय दिला दी।
Edited by Staff Editor