आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ सुरेश रैना पहले सीजन से लगातार आठवें सीजन तक चेन्नई के अभिन्न अंग रहे हैं। उत्तर प्रदेश के इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल में अभी तक एक मैच मिस नहीं किया है। सुरेश रैना ने आईपीएल में 141 मैचों में 3951 रन बनाये हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुए एक मैच में चेन्नई को 227 रन बनाने थे। रैना पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए और उन्होंने 16 गेंदों में 50 रन ठोंक डाले। इसके आलावा उन्होंने 25 गेंदों में 87 रन बनाये थे। जिसमें 12 चौका और 6 छक्का जड़ा था।
Edited by Staff Editor