इस लिस्ट में भज्जी का नाम होने से हर कोई हैरान हो सकता है। लेकिन भज्जी ने साल 2015 के सीजन में पंजाब के खिलाफ तेज पचासा जड़ा था। इस मैच में जीत के लिए मुंबई को 178 रन चाहिए थे। लेकिन उनकी टीम के 6 विकेट 59 रन पर ही गिर गये थे। जब दर्शक स्टेडियम को छोडकर जाने वाले थे, तभी भज्जी बल्लेबाज़ी के लिए आये थे। उन्होंने इस मैच में 19 गेंदों में 50 रन ठोंक डाले थे। हरभजन इस मैच में 64 रन बनाकर आउट हुए थे। और मुंबई ये मैच 18 रन से हार गया था।
Edited by Staff Editor