जब हम आईपीएल के इतिहास में पांच सबसे कम स्कोर देखते हैं तो इस लिस्ट में 49 रन बनाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम सबसे ऊपर होना किसी सदमे से कम नही था। इसलिए, ऐसे में जब हम आईपीएल इतिहास में पांच उच्चतम टीम स्कोर की सूची में बैंगलोर को तीन बार देखते हैं तो लगता है कि यह टीम अपनी क्षमता के साथ न्याय कर पाई है। वही चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बार इस सूची में जगह बनाई है। आईये एक नज़र डालते हैं इन्ही 5 उच्चतम टीम स्कोरों पर:
# 5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 235/1 बनाम मुंबई इंडियंस
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले हमेशा मनोरंजक होते है, क्योंकि दोनों टीमों के पास प्रतिभाशाली बल्लेबाजों की भरमार रहती है। 2015 में एक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अविश्वसनीय 431 रन बनाए गए। बैंगलोर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया, सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की और मुंबई ने गेल को जल्दी आउट कर बैंगलोर को 3.1 ओवर में 20-1 के स्कोर पर ला दिया। हालांकि, इसके बाद कोहली और एबी डीविलियर्स ने तीसरे नंबर पर 215 रनों की साझेदारी की। यह गेंदबाज़ों के लिये एक मुश्किल दिन था, क्योंकि इन दो बेहतरीन बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की मास्टरक्लास का प्रदर्शन किया। डीविलियर्स ने विशेष रूप से, 47 गेंदों पर तेजतर्रार शतक जड़ा। दक्षिण अफ्रीका के इस सितारे ने 225 के स्ट्राइक रेट से 59 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाये। कोहली ने 50 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाये और इन दोनों बल्लेबाजों ने 25 चौके और 8 छक्के लगाए। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में गेंद के साथ संघर्ष किया, और मैच के अंत में उनके 4-0-52-0 के आंकड़े थे। मुंबई ने अपने 20 ओवर में 196/7 रन बनाये। लेंडल सिमन्स, जिन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत की, नाबाद 68 रन और वेस्टइंडीज के काइरोन पोलार्ड ने 24 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। हालांकि, इसके बाद भी मुंबई की टीम 39 रनों से पीछे रह गयी और बैंगलोर ने एक निर्णायक जीत हासिल की।
# 4 चेन्नई सुपर किंग्स - 240/5 बनाम किंग्स-XI पंजाब
आईपीएल के इतिहास के दूसरे मैच में यह रोमांचक भिड़ंत हुई। कुल 447 रन बनाये गए, क्योंकि किंग्स-XI पंजाब ने भी मैच को जीतने में पूरी लगा दी थी। चेन्नई टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शुरुआत धीमी गति हुई। दोनों सलामी बल्लेबाज, पार्थिव पटेल और मैथ्यू हेडन अच्छे फॉर्म में लगे, लेकिन अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में बदल नहीं सके। ऐसे में चेन्नई की पारी को गति देने मैदान पर माइकल हसी आये और सिर्फ 54 गेंदों पर नाबाद 116 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के लगाए, और पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर के रख दिया, जिसमें ब्रेट ली, इरफान पठान और पियुष चावला शामिल थे। हसी को सुरेश रैना से 32(13) और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ 31(14) का अच्छा सहयोग मिला। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप्स के लिये गेंद से यह एक बुरा दिन रहा, क्योंकि उनका स्पेल 4-0-53-1 के आंकड़े के साथ समाप्त हुआ और चावला को एक ओवर में 19 रन देने के बाद गेंदबाज़ी से हटा दिया गया था। यह बल्लेबाजों के लिये अच्छा दिन था, क्योंकि पंजाब इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत नजदीक आ गया था। उनकी पारी 207/4 पर समाप्त हुई, जो इस तरह के एक बड़े स्कोर के सामने एक अच्छा प्रयास था। होप्स ने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 33 गेंदों पर 71 रन बनाये, जबकि कुमार संगकारा के तेज अर्धशतक लगा टीम को एक मौका दिया। हालांकि, मुथैया मुरलीधरन के एक किफायिती स्पेल ने चेन्नई की जीत सुनिश्चित की।
# 3 चेन्नई सुपर किंग्स - 246/5 बनाम राजस्थान रॉयल्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246/5 का स्कोर बनाने के साथ 2010 में, अपने 240 के पिछले दो सत्रों के प्रदर्शन को और बेहतर किया था। यह एक और रोमांचक मामला साबित हुआ, क्योंकि राजस्थान भी अपनी पारी में 223/5 के साथ मैच जीतने के करीब आ गया था और सिर्फ 23 रन से पीछे रह गया। चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 127 रन की पारी खेली थी। उनका शतक मात्र 46 गेंदों आया और आईपीएल के सबसे तेज़ शतकों में से एक रहा, जिसमें जिसमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल थे। उन्होंने चेन्नई की पारी समाप्ति से दो गेंद पहले शेन वॉटसन की गेंद पर आउट हो गये। एल्बी मोर्कल ने विजय के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की। मोर्कल ने 34 गेंदों में 62 रन की पारी खेली, और चेन्नई ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। यूसुफ पठान और शॉन टेट दोनों ने अपने चार ओवरों में 44 रन दिए, जबकि शुरूआती गेंदबाज़ सुमित नरवाल ने 2-0-41-0 के आंकड़ों के साथ गेंदबाजी समाप्त की। माइकल लंब और नमन ओझा ने रॉयल्स को एक अच्छी शुरूआत दी, लेकिन एल्बी मोर्कल की गेंद पर लंब कैच आउट हो गये और फिर राजस्थान की पारी ने गति खो दी। राजस्थान रॉयल्स के लिए उम्मीद के मुताबिक शेन वॉटसन ने तेज़ पारी खेलते हुए 25 गेंदों पर 60 रन बनाये और ओझा दूसरे छोर पर मजबूती से टिके रहे। नमन ने 55 गेंदों पर 94 रन की एक शानदार पारी खेली, लेकिन अंत में ये दोनों ही बेहतरीन पारियां व्यर्थ गईं क्योंकि रॉयल्स इतने विशाल लक्ष्य तक पहुंचने में असमर्थ रहे।
# 2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 248/3 बनाम गुजरात लायंस
2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ दो साल पहले बैंगलोर की टीम ने एक विशाल 248/3 का स्कोर बनाया था। एक बार फिर से, विराट कोहली-एबी डीविलियर्स ने दिखाया कि क्यों यह जोड़ी सबसे खतरनाक जोड़ियों में से एक है। क्रिस गेल ने धीमी शुरुआत की और जल्दी ही 13 गेंदों पर 6 रन बना कर आउट हो गये। इसके बाद डीविलियर्स और कोहली ने क्रीज पर रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली और दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 229 रन जोड़े। इस बार दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़े, कोहली ने 53 गेंदों में जबकि डीविलियर्स ने 43 गेंदों में शतक जड़े। इस जोड़ी ने 15 चौके और 20 छक्के जड़े, और स्पिनर शिविल कौशिक के तीन ओवर में 50 रन लूट लिये। कोहली ने 55 गेंदों पर 109 रन बनाये और डीविलियर्स ने 52 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाये। डीविलियर्स की यह पारी करीब 250 के स्ट्राइक रेट पर आई थी, जो यह दिखाता है की उस दिन यह खिलाड़ी कितने खतरनाक रंग में था। गुजरात लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी सहज नही लगा और 8 ओवर में 47-5 पर संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में बैंगलोर ने अपने खिलाड़ियों को कुछ मस्ती करने का मौका दिया, और डीविलियर्स और लोकेश राहुल के अलावा सभी 9 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। गुजरात की पारी 19 ओवर में 104 रन बना खत्म हुई। क्रिस जॉर्डन ने विशेष रूप से बैंगलोर के लिए घातक गेंदबाजी की और उन्होंने अपने तीन ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट लिये। इसप्रकार आरसीबी ने 144 रन से एक बड़ी जीत दर्ज़ की।
# 1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 263/5 बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया
यह मैच क्रिस गेल की रिकॉर्ड नाबाद 175 रन की पारी के इतिहास के पन्नों में दर्ज़ हो गया। इस से अधिक विनाशकारी पारी के बारे में सोचना शायद ही संभव हो। वेस्टइंडीज के इस सलामी बल्लेबाज ने 13 चौके और 17 छक्के लगाए, और 265 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर अपना शतक जड़ा। उन्होंने विशेष रूप से कुछ गेंदबाजों को निशाना बनाया, जिनमे फिंच की 5 गेंदों में से 4 पर छक्के और 5वीं गेंद पर एक चौका जड़ा। एबी डीविलियर्स ने भी मात्र 8 गेंदों पर 31 रन की एक तेज पारी खेली थी, जिसके चलते बैंगलोर 263 के शानदार स्कोर तक पहुंचने में सक्षम रहा। पुणे वॉरियर्स इंडिया लक्ष्य के आस पास भी नही पहुँच पाया और 130 रनों की हार का सामना करना पड़ा। स्टीव स्मिथ 41 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और मिचेल मार्श और आरोन फिंच ने छोटी पारियाँ खेलीं, लेकिन यह नाकाफी था। बल्ले से शानदार पारी खेलने के बाद, क्रिस गेल को अंतिम ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला, और वह सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। लेखक: अरुण भारद्वाज अनुवादक: राहुल पांडे