IPL: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के 5 उच्चतम टीम स्कोर

# 3 चेन्नई सुपर किंग्स - 246/5 ​​बनाम राजस्थान रॉयल्स

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स ने चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246/5 का स्कोर बनाने के साथ 2010 में, अपने 240 के पिछले दो सत्रों के प्रदर्शन को और बेहतर किया था। यह एक और रोमांचक मामला साबित हुआ, क्योंकि राजस्थान भी अपनी पारी में 223/5 के साथ मैच जीतने के करीब आ गया था और सिर्फ 23 रन से पीछे रह गया। चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 127 रन की पारी खेली थी। उनका शतक मात्र 46 गेंदों आया और आईपीएल के सबसे तेज़ शतकों में से एक रहा, जिसमें जिसमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल थे। उन्होंने चेन्नई की पारी समाप्ति से दो गेंद पहले शेन वॉटसन की गेंद पर आउट हो गये। एल्बी मोर्कल ने विजय के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की। मोर्कल ने 34 गेंदों में 62 रन की पारी खेली, और चेन्नई ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। यूसुफ पठान और शॉन टेट दोनों ने अपने चार ओवरों में 44 रन दिए, जबकि शुरूआती गेंदबाज़ सुमित नरवाल ने 2-0-41-0 के आंकड़ों के साथ गेंदबाजी समाप्त की। माइकल लंब और नमन ओझा ने रॉयल्स को एक अच्छी शुरूआत दी, लेकिन एल्बी मोर्कल की गेंद पर लंब कैच आउट हो गये और फिर राजस्थान की पारी ने गति खो दी। राजस्थान रॉयल्स के लिए उम्मीद के मुताबिक शेन वॉटसन ने तेज़ पारी खेलते हुए 25 गेंदों पर 60 रन बनाये और ओझा दूसरे छोर पर मजबूती से टिके रहे। नमन ने 55 गेंदों पर 94 रन की एक शानदार पारी खेली, लेकिन ​​अंत में ये दोनों ही बेहतरीन पारियां व्यर्थ गईं क्योंकि रॉयल्स इतने विशाल लक्ष्य तक पहुंचने में असमर्थ रहे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications