IPL: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के 5 उच्चतम टीम स्कोर

# 1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 263/5 बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया

यह मैच क्रिस गेल की रिकॉर्ड नाबाद 175 रन की पारी के इतिहास के पन्नों में दर्ज़ हो गया। इस से अधिक विनाशकारी पारी के बारे में सोचना शायद ही संभव हो। वेस्टइंडीज के इस सलामी बल्लेबाज ने 13 चौके और 17 छक्के लगाए, और 265 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर अपना शतक जड़ा। उन्होंने विशेष रूप से कुछ गेंदबाजों को निशाना बनाया, जिनमे फिंच की 5 गेंदों में से 4 पर छक्के और 5वीं गेंद पर एक चौका जड़ा। एबी डीविलियर्स ने भी मात्र 8 गेंदों पर 31 रन की एक तेज पारी खेली थी, जिसके चलते बैंगलोर 263 के शानदार स्कोर तक पहुंचने में सक्षम रहा। पुणे वॉरियर्स इंडिया लक्ष्य के आस पास भी नही पहुँच पाया और 130 रनों की हार का सामना करना पड़ा। स्टीव स्मिथ 41 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और मिचेल मार्श और आरोन फिंच ने छोटी पारियाँ खेलीं, लेकिन यह नाकाफी था। बल्ले से शानदार पारी खेलने के बाद, क्रिस गेल को अंतिम ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला, और वह सिर्फ 5 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। लेखक: अरुण भारद्वाज अनुवादक: राहुल पांडे

App download animated image Get the free App now