आईपीएल टीमों को रिटेन करने की अंतिम तारीख जारी, दिसम्बर में होगी नीलामी

आईपीएल में इस बार छोटी नीलामी प्रक्रिया होनी है
आईपीएल में इस बार छोटी नीलामी प्रक्रिया होनी है

आईपीएल (IPL) ने आगामी मिनी ऑक्शन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सभी 10 टीमों से 15 नवम्बर तक रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी गई है। इसके बाद दिसम्बर में नीलामी प्रक्रिया होगी। हालांकि पिछली बार बड़ी प्रक्रिया हुई थी, ऐसे में इस बार नीलामी बेहद छोटी होगी।

नीलामी प्रक्रिया दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में होने के आसार हैं। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से फ़िलहाल कोई जानकारी इस बारे में नहीं दी गई है। सटीक तारीख का ऐलान बाद में होगा लेकिन फ़िलहाल संभावित दिन 16 दिसम्बर बताया जा रहा है।

आईपीएल टीमों के पर्स में राशि भी बढ़ाई गई है। पहले यह धनराशि 90 करोड़ थी और अब इसमें 5 करोड़ रूपये की वृद्धि करते हुए 95 करोड़ कर दी गई है। हालांकि पिछले सीजन बड़ी नीलामी के बाद टीमों के पर्स में ज्यादा पैसे अब नहीं है। ऐसे में छोटी नीलामी में कुछ बड़ा शायद देखने को नहीं मिलेगा।

टीमों के पास कम पैसे होने के बाद भी मिनी-नीलामी ने पहले कुछ महंगे खिलाड़ी देखे हैं। 2021 की नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 16.25 करोड़ में खरीदा था, जो कि 2015 में भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह के लिए दिल्ली की विजयी बोली से 25 लाख रुपये अधिक था।

विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगने की संभावना ज्यादा रहती है। बेन स्टोक्स के साथ उनके साथी सैम करन और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन पर फ्रेंचाइजी नीलामी में प्रवेश करने पर सबसे बड़ी बोली लगने की उम्मीद की जा सकती है।

पिछले साल कुछ टीमों के पास विदेशी खिलाड़ी 7 थे। ऐसे में इन टीमों में कुछ खिलाड़ी देखे जा सकते हैं। पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में विदेशी नामों को शामिल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma