आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए 100 करोड़ तक हो सकता है फ्रेंचाइज का पर्स, बड़ा अपडेट आया सामने

Nitesh
आईपीएल ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने (Photo - IPL)
आईपीएल ऑक्शन को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने (Photo - IPL)

आईपीएल (IPL) अपने आगाज के बाद से ही लगातार बढ़ता गया है और ये लीग दुनिया की सबसे महंगी लीग बन चुकी है। अब इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक और बड़ा फैसला लिया गया है। खबरों के मुताबिक आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइज के पर्स को 100 करोड़ तक बढ़ाया जा सकता है। अब सभी टीमों के पास प्लेयर्स को खरीदने के लिए 100 करोड़ तक की रकम उनके पर्स में होगी। इसका मतलब ये है कि खिलाड़ियों के लिए भी अब और भी महंगी बोली लग सकती है।

आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर में हो सकता है। टीमें अपने-अपने हिसाब से जितना चाहें प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं। वहीं इसके बाद ऑक्शन में प्लेयर्स को खरीदकर वो अपनी टीम को और मजबूत कर सकते हैं। ऑर्गेनाइजर्स दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ऑक्शन का आयोजन करा सकते हैं। वर्ल्ड कप 2023 का समापन होने के बाद बीसीसीआई ऑक्शन के डेट का ऐलान कर सकती है।

वर्ल्ड कप के बाद होगा ऑक्शन के डेट का ऐलान - रिपोर्ट

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा "पूरा फोकस इस वक्त वर्ल्ड कप पर है और जब एक बार हर एक डिटेल आ जाएगी तो फिर हम आईपीएल की तरफ बढ़ेंगे। वर्ल्ड कप के बाद हम ऑक्शन के डेट को लेकर फैसला लेंगे। दिसंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में इसका आयोजन हो सकता है। आईपीएल के गर्वनिंग काउंसिल मीटिंग में ही इस बारे में चर्चा की जाएगी।"

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, कोच्चि और कोलकाता में से किसी एक जगह आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है। आईपीएल 2023 के दौरान फ्रेंजाइजी के पास 95 करोड़ का पर्स था और अब इसे बढ़ाकर 100 करोड़ तक कर दिया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए अब और महंगी बोली ऑक्शन के दौरान लग सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now