IPL Auction 2025 : आईपीएल 2025 के ऑक्शन को लेकर हर रोज कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इस साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है और लीग की तरफ से सभी फ्रेंचाइजी से सुझाव मांगे गए हैं। इसके तहत अलग-अलग सुझाव फ्रेंचाइजी की तरफ से आ रहे हैं। इसी बीच एक फ्रेंचाइजी ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा करने का सुझाव भी दिया है।
दरअसल अभी तक ऐसा होता है कि आईपीएल ऑक्शन के दौरान खिलाड़ी के लिए जितनी बोली लगती है, उसको उतने ही पैसे मिलते हैं। वो खिलाड़ी चाहे टूर्नामेंट में खराब खेल दिखाए या अच्छा खेल दिखाए लेकिन उसको उतने ही पैसे मिलेंगे। अगर किसी खिलाड़ी को 30 लाख में आईपीएल ऑक्शन के दौरान खरीदा गया है तो भले ही वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना दे, या सबसे ज्यादा विकेट ले, उसे 30 लाख ही मिलेंगे।
'ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी की सैलरी को बढ़ाने की मिले छूट'
आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने यह सुझाव दिया है कि जो खिलाड़ी ज्यादा बेहतर खेल दिखाए, उसके हिसाब से उसके पैसे बढ़ाने की छूट सभी टीमों को दी जाए। इससे यह होगा कि बाकी टीमें उस प्लेयर को अपनी टीम में लेने के लिए एप्रोच नहीं कर पाएंगी। अगर किसी खिलाड़ी ने सीजन के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया तो फ्रेंचाइजी को यह छूट रहे कि उसे बढ़ाकर पैसे दे सकें। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये सुझाव एक आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरफ से दिया गया है। ताकि अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अपनी टीम को छोड़कर ना जाए।
आपको बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइज़ी यह भी चाहती हैं कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन हर 5 साल बाद हो ताकि टीम के खिलाड़ियों में बॉन्डिंग लम्बे समय तक चलती रहे और ज्यादा से ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ियों को एक टीम में मौका मिले। पिछले 2 मेगा ऑक्शन 4-4 साल के अंतराल के बाद हुए थे। इसके अलावा सभी फ्रेंचाइजियों का मानना है कि टीम की स्थिरता बने रहने के लिए 4 से 6 खिलाड़ी रिटेन हों और 8 खिलाड़ियों पर आरटीएम इस्तेमाल किये जाए। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सा नियम लागू किया जाता है।