आईपीएल 2016 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ पहुंचा है, जी हाँ आईपीएल के इस सीज़न में इस साल बहुत सारे उलटफ़ेर हुए। लीग मैच के आखिरी पड़ाव तक ये साफ़ नहीं हो पा रहा था कि वो कौनसी 4 टीमें होगीं जो प्ले-ऑफ में अपनी जगह बना पाएँगी, पर जैसा हमने देखा कि किस तरह टीमें उलटफ़ेर करती हुई कभी नीचे से ऊपर के पायदान पर जाती तो कभी ऊपर के पायदान पर बैठी टीमें नीचे खिसक जाती। इन सब के बीच आख़िरकार जब आखिरी लीग मैच ख़त्म हुआ तब जाकर बैंगलोर की जीत के साथ प्ले-ऑफ की चार टीमें सामने आई। जिसमें चौथे स्थान पर काबिज़ कोलकाता को तीसरे स्थान की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से एलिमिनेटर खेलना पड़ा जिसमें कोलकाता को हार का मुंह देखना पड़ा और कोलकाता को आईपीएल-9 से बाहर होना पड़ा, पर इन सब के बीच कोलकाता के युवा चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की हिम्मत भरी गेंदबाज़ी से पूरी टीम बेहद खुश थी और इससे कप्तान गंभीर भी अपने जज़्बात रोक न सके और कुलदीप की जम कर तारीफ़ की। गंभीर ने कहा “काफ़ी हिम्मत चाहिए होती है स्पिन गेंदबाज़ को कि वो फ्लाइट गेंद करें पर कुलदीप ने जिस तरह बिना डरे बल्लेबाज़ को फ्लाइट गेंदें की वो काबिले तारीफ हैं और मैंने उन्हें कभी निराश होते नहीं देखा जब उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ता था”। जबकि आजकल के स्पिन गेंदबाज़ काफी बच कर खेलना पसंद करते हैं और कोशिश करते हैं कि किसी तरह अपने ओवर पूरे करके रन खाने से बच जाए, पर कुलदीप ऐसा नही सोचते बल्कि वो हिम्मत दिखाते हुए फ्लाइट गेंदबाज़ी करते हैं और बल्लेबाज़ को बैकफुट पर रखते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान और टेस्ट लेजेंड सुनील गावस्कर की भी इस युवा गेंदबाज़ पर पैनी नज़र है और उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा “ये गेंदबाज़ काफी प्रभावशाली है और मैं उम्मीद करूंगा कि आप इस खिलाड़ी पर ध्यान दें”।