आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को छोड़ने के बाद शानदार रहा है

Enter caption

#3. क्रिस मॉरिस:

Enter caption

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 2013 के ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3.3 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। उस सीजन उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया था। क्रिस मॉरिस ने 2013 में 16 मैच खेलते हुए 26.73 की औसत से 15 विकेट चटकाए थे।

इस प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें अगला सीजन बेंच पर बैठकर बिताना पड़ा। चेन्नई सुपरकिंग्स हमेशा से ही ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज आलराउंडरों से भरी पड़ी थी, ऐसे में क्रिस मॉरिस को जगह मिलना काफी मुश्किल था। इसलिए साल 2015 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 7 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीद लिया। क्रिस मॉरिस ने दिल्ली की ओर से अब तक 44 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए लगभग 27 की औसत से 503 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए 29.32 की औसत से 43 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links