10 बल्लेबाजी जोड़ियां जिन्हें आप आईपीएल में नहीं देख पाए

Enter caption

#8. ऋषभ पंत-एडम गिलक्रिस्ट:

Enter caption

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट दोनों ही निडर होकर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। ऋषभ पंत ने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई जिताऊ पारियां खेली हैं और उन्हें प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद की है। आईपीएल इतिहास में एक पारी में सबसे अधिक स्कोर बनाने भारतीय बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत का नाम सबसे ऊपर है।

एडम गिलक्रिस्ट की शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उनकी अगुवाई वाली टीम डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में आईपीएल का खिताब जीता था। उन्होंने उस साल सेमीफाइनल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। दोनों बल्लेबाजों को एक साथ बल्लेबाजी करते देखना सभी क्रिकेट फैंस की चाहत होगी लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है।

#7. विराट कोहली-स्टीव स्मिथ:

Enter caption

विराट कोहली लगभग एक दशक से लगातार अच्छे फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की अगुवाई करते हैं। इसके अलावा स्टीव स्मिथ भी विश्व के शानदार बल्लेबाजों में शुमार हैं। आईपीएल में वे राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करते हैं। क्रिकेट प्रेमी विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को एक साथ बल्लेबाजी करते देखना जरूर चाहते होंगे।

Quick Links