#6. हार्दिक पांड्या-ग्लेन मैक्सवेल:
हार्दिक पांड्या इस समय भारत के हार्ड हिटर बल्लेबाज बन चुके हैं जो किसी भी समय किसी भी गेंदबाज की हालत खराब कर सकते हैं। उन्होंने इसी साल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेलकर यह साबित कर दिया था। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी तेज बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं हालांकि मैक्सवेल साल 2016 के बाद से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं पर टी20 क्रिकेट में शतक लगाया था।
दोनों बल्लेबाजों को एक साथ बल्लेबाजी करते देखने में जितना मजा आएगा शायद वो अन्य किसी जोड़ी की बल्लेबाजी देखने में मजा न आए।
#5. एमएस धोनी- किरोन पोलार्ड:
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी पुरानी शराब की तरह हैं जो वक्त के साथ और भी नशीला होता जाता है। एमएस धोनी भी उसी प्रकार से हैं, वे अपनी टीम के लिए संकटमोचन का काम करते हैं और दुनिया के बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं।
ठीक उसी प्रकार किरोन पोलार्ड भी हैं जो टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हैं और फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। अगर ये दोनों बल्लेबाज एक साथ क्रीज पर मौजूद हों और अच्छे फॉर्म में हो तो फिर गेंदबाज इनके सामने गेंद फेंकने से डरेगा। यह एक ऐसी बल्लेबाजी जोड़ी है जिसे देखने की हर क्रिकेट प्रेमी की तमन्ना होती होगी।