10 बल्लेबाजी जोड़ियां जिन्हें आप आईपीएल में नहीं देख पाए

Enter caption

#6. हार्दिक पांड्या-ग्लेन मैक्सवेल:

Enter caption

हार्दिक पांड्या इस समय भारत के हार्ड हिटर बल्लेबाज बन चुके हैं जो किसी भी समय किसी भी गेंदबाज की हालत खराब कर सकते हैं। उन्होंने इसी साल कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 34 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेलकर यह साबित कर दिया था। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी तेज बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं हालांकि मैक्सवेल साल 2016 के बाद से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं पर टी20 क्रिकेट में शतक लगाया था।

दोनों बल्लेबाजों को एक साथ बल्लेबाजी करते देखने में जितना मजा आएगा शायद वो अन्य किसी जोड़ी की बल्लेबाजी देखने में मजा न आए।

#5. एमएस धोनी- किरोन पोलार्ड:

Enter caption

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी पुरानी शराब की तरह हैं जो वक्त के साथ और भी नशीला होता जाता है। एमएस धोनी भी उसी प्रकार से हैं, वे अपनी टीम के लिए संकटमोचन का काम करते हैं और दुनिया के बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं।

ठीक उसी प्रकार किरोन पोलार्ड भी हैं जो टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हैं और फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। अगर ये दोनों बल्लेबाज एक साथ क्रीज पर मौजूद हों और अच्छे फॉर्म में हो तो फिर गेंदबाज इनके सामने गेंद फेंकने से डरेगा। यह एक ऐसी बल्लेबाजी जोड़ी है जिसे देखने की हर क्रिकेट प्रेमी की तमन्ना होती होगी।

Quick Links