#4. ब्रेंडन मैकलम-सुनील नरेन:
ब्रेंडन मैकलम विश्व के सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाजों में शुमार हैं। वे आईपीएल में भी कई अच्छी पारियां खेल चुके हैं। वे आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ठीक उसी प्रकार सुनील नरेन भी जब तक क्रीज पर उपस्थित होते हैं खतरनाक रवैया अपनाते हैं। वे पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी करते हैं।
इन दोनों बल्लेबाजों के सामने कितना भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भले ही गेंदबाजी कर रहा हो लेकिन उसकी गेंद को स्टैंड तक पहुंचाने का काम ये दोनों बखूबी करते हैं। टी20 क्रिकेट में दोनों बल्लेबाज हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं।
#3. डेविड वॉर्नर-जोस बटलर:
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और अंग्रेजी बल्लेबाज जोस बटलर दोनों ही तेज पारियां खेलने के लिए मशहूर हैं। दोनों बल्लेबाज आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं। पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचाने का पूरा श्रेय जोस बटलर का है जबकि इस सीजन सनराइज़र्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचाने का पूरा श्रेय डेविड वॉर्नर को जाता है।
अगर ये दोनों बल्लेबाज एक साथ बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे तो कमाल की पारी खेल सकते हैं।