#2. वीरेंद्र सहवाग-क्रिस लिन:
वीरेंद्र सहवाग और क्रिस लिन दोनों ही शानदार सलामी बल्लेबाज हैं जो आईपीएल में कई मैचों में तहलका मचा चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में दिल्ली और पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं उनकी कप्तानी में पंजाब ने 2014 का फाइनल खेला था, जबकि क्रिस लिन शुरू से ही कोलकाता नाइटराइडर्स के हिस्सा हैं और हर साल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर ये दोनों बल्लेबाज एक साथ क्रीज पर उपस्थित हों तो गेंदबाजों की अच्छी खबर ले सकते हैं।
#1. सचिन तेंदुलकर- एबी डीविलियर्स:
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार एबी डीविलियर्स को एक साथ बल्लेबाजी करते देखना हर फैंस की तमन्ना होगी। जहां एक ओर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई की ओर से आईपीएल खेला है और ढेर सारे रन बनाए हैं वहीं एबी डीविलियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। दोनों ही बल्लेबाज शानदार क्लास के लिए प्रसिद्ध हैं।