आंद्रे नेल
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज आंद्रे नेल को भी आईपीलए करियर में केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला। नेल ने 2008 के सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ शुरुआत की थी। मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनथ जयसूर्या के 66 रन की बदौलत 8 विकेट पर 176 का स्कोर खड़ा किया। आंद्रे नेल ने उस मैच में गेंदबाजी के दौरान 3 ओवर फेंके और 10.33 की इकॉनमी रेट से 31 रन लुटाए। उन्होंने इस दौरान दिल्ली के बल्लेबाज गौतम गंभीर का विकेट भी चटकाया लेकिन फिर भी मुंबई यह मैच हार गई और आंद्रे नेल भी फिर दोबारा आईपीएल में कभी नहीं दिखे।
डेमियन मार्टिन
ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में की थी। राजस्थान रॉयल्स के साथ उन्होंने अपना पहला और अंतिम मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। इस मैच में डेमियन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 24 गेंद पर 19 रन ही बनाए थे और उस पारी में राजस्थान की टीम 92 पर ऑल आउट हो गई थी और बैंगलोर की टीम ने आसानी से मैच जीत लिया और यह खिलाड़ी भी आईपीएल से बाहर हो गया।