10 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ एक ही मैच खेला 

Feature

आंद्रे नेल

Andre nel

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज आंद्रे नेल को भी आईपीलए करियर में केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला। नेल ने 2008 के सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ शुरुआत की थी। मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनथ जयसूर्या के 66 रन की बदौलत 8 विकेट पर 176 का स्कोर खड़ा किया। आंद्रे नेल ने उस मैच में गेंदबाजी के दौरान 3 ओवर फेंके और 10.33 की इकॉनमी रेट से 31 रन लुटाए। उन्होंने इस दौरान दिल्ली के बल्लेबाज गौतम गंभीर का विकेट भी चटकाया लेकिन फिर भी मुंबई यह मैच हार गई और आंद्रे नेल भी फिर दोबारा आईपीएल में कभी नहीं दिखे।

डेमियन मार्टिन

Demein Martyn

ऑस्ट्रेलिया के डेमियन मार्टिन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में की थी। राजस्थान रॉयल्स के साथ उन्होंने अपना पहला और अंतिम मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। इस मैच में डेमियन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 24 गेंद पर 19 रन ही बनाए थे और उस पारी में राजस्थान की टीम 92 पर ऑल आउट हो गई थी और बैंगलोर की टीम ने आसानी से मैच जीत लिया और यह खिलाड़ी भी आईपीएल से बाहर हो गया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़