मशरफे मुर्तजा
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने आईपीएल 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर पदार्पण किया और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना एक मात्र मैच खेला था। उस मैच में केकेआर ने 20 ओवर में ब्रैड हॉज और डेविड हसी की पारी बदौलत 160/5 का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में मुर्तजा ने 4 ओवर में 14.50 की औसत से 58 रन लुटाए थे। इस मैच में डेक्कन चार्जर्स ने केकआर पर जीत हासिल की और मुर्तजा को उनकी खराब फॉर्म की वजह से बाहर कर दिया गया।
ब्रैड हैडिन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने 2011 के आईपीएल में केकेआर की ओर से ईडन गार्डन्स में अपना एकमात्र मैच खेला था। उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 चौके और 1 छक्के के साथ 18 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उस मैच में केकेआर के गौतम गंभीर की अच्छी पारी की बदौलत टीम ने 171 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल के तूफान में केकेआर की टीम ढह गई। इस मैच में गेल ने 55 गेंदों पर 102 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और यह मैच जीत लिया था।