डग ब्रेसवेल
2012 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डग ब्रेसवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शुरुआत की थी। उस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 पर 8 विकेट का स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड के ब्रेसवेल ने मैच में 4 ओवर फेंके और 32 रन पर 3 विकेट भी हासिल किए और बाद में उन्होंने दिल्ली के लिए नाबाद 12 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को जीत की लाइन के ऊपर नहीं ले जा सके और शायद इसी कारण वह आईपीएल में एकमात्र मैच खेलकर बाहर हो गए।
डैरेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो जहां आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा सफल खिलाड़ियों में से एक साबित हुए हैं, वहीं उनके भाई डैरेन ब्रावो कुछ खास नहीं कर सके। डैरेन ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ अपना एकमात्र मैच खेला। इस मैच में पुणे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में केकेआर के गंभीर और उथप्पा अपनी टीम को जीत के करीब लाए लेकिन अंत में डैरेन जीत के लिए 4 रन भी नहीं बना सके और केकेआर यह मैच हार गई। यही कारण रहा कि ब्रावो के लिए वह आखिरी मैच साबित हुआ।