अकिला धनंजय
श्रीलंका के ऑफ स्पिनर अकिला ने आईपीएल में अपना एकमात्र मैच 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 अप्रैल 2018 को खेला। इस मैच में मुंबई ने 20 ओवर में 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। धनंजय इस मैच में मुंबई की ओर से अपनी गेंदबाजी के जरिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे। शायद यही कारण रहा कि वह आईपीएल में एक मैच खेलने के बाद गायब हो गए।
माइकल नेसर
ऑस्ट्रेलिया के माइकल नेसर ने भी 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से अपने आईपीएल करियर का एकमात्र मैच खेला। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 62 रन लुटाए। हालांकि डेविड मिलर के शतक की बदौलत पंजाब की टीम ने आरसीबी पर जीत दर्ज की लेकिन नेसर के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें फिर कभी आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला।
Edited by निशांत द्रविड़