IPL: इन खिलाड़ियों ने कभी भी अपनी होमटाउन टीम के लिए नहीं खेला

#3 दिनेश कार्तिक

मैच: 161, रन: 3183, औसत: 25.87, स्ट्राइक रेट: ​​127.67, अर्धशतक: 14, कैच: 93, स्टंपिंग्स: 28

टीमों के लिए खेला: दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स

घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए दिनेश कार्तिक का शानदार रिकॉर्ड है। वह एक दशक से अधिक समय तक घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज होने के कारण वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में कभी नहीं खेल पाए क्योंकि चेन्नई की टीम में एमएस धोनी की उपस्थिति पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौजूद थी। विकेटकीपिंग में धोनी जैसे आश्वस्त उपस्थिति के कारण चेन्नई ने कभी भी दिनेश कार्तिक को अपने साथ नहीं जोड़ा। अपने आईपीएल करियर में कार्तिक ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ शुरुआत की। जहां तीन साल बिताने के बाद 2011 में वो किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े। इसके बाद 2012 मुंबई इंडियंस ने कार्तिक को खरीद लिया। दो साल के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने साल 2014 के सीजन के लिए कार्तिक पर बोली लगाई तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2015 में कार्तिक को भारी बोली लगाकर खरीदा लेकिन कार्तिक दिल्ली और बैंगलोर दोनों टीमों के लिए ही नाकाम रहे। इसके बाद 2016 में नई टीम गुजरात लायंस ने उन्हें खरीदा, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। आईपीएल के 11वें सीजन में कार्तिक पर एक बार फिर बोली लगी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीदा है। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को टीम की कप्तानी भी सौंपी है।

App download animated image Get the free App now