# 1 विराट कोहली
मैच: 158, रन: 4775, औसत: 38.20, हड़ताल दर: 130.25, अर्धशतक: 33, शतक: 4, कैच: 65
टीम के लिए खेला: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आज के दौर के रन मशीन बन चुके भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के शुरुआती सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। साल 2008 की नीलामी प्रक्रिया में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली के युवा खिलाड़ी विराट कोहली पर महत्वपूर्ण दांव लगाया था। उस दौरान 19 वर्षीय कोहली ने साल की शुरुआत में मलेशिया में अंडर 19 विश्व कप खिताब जीतने वाली टीम की अगुवाई कर सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि आरसीबी को उस वक्त इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि आने वाले वक्त में यह खिलाड़ी विश्व क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ने वाला है। शुरू से ही आईपीएल में आरसीबी के साथ जुड़ने के कारण विराट कोहली दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ नहीं जुड़ पाए। जिसके कारण विराट कोहली कभी भी अपनी होमटाउन टीम के लिए प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेखक: नीरज मनिवन्नन अनुवादक: हिमांशु कोठारी