आईपीएल में अभी तक हर साल अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीमों पर एक नज़र

आईपीएल 2018 के लीग स्टेज के सभी 56 मैच खेले जा चुके हैं और 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। हालाँकि चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 14 मैचों के बाद 18 अंक ही थे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर सनराइजर्स हैदराबाद ने उनसे बाज़ी मारी। गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है। अगर पिछले 10 सालों की बात करें तो अभी तक सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है जब अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम उस साल आईपीएल चैंपियन बनी हो। 2008 में राजस्थान रॉयल्स और 2017 में मुंबई इंडियंस ने यह रिकॉर्ड बनाया था। 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहला स्थान हासिल किया, लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 2010 में अंक तालिका में मुंबई इंडियंस टॉप पर थी, लेकिन उन्हें फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हराया। 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले स्थान पर थी, लेकिन उन्हें भी फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हराया। 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने फिर से पहला स्थान हासिल किया, लेकिन उन्हें फिर से फाइनल में जाने का मौका नहीं मिला। 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स पहले स्थान पर थी, लेकिन इस बार फाइनल में उन्हें मुंबई इंडियंस ने हराया। 2014 में किंग्स XI पंजाब बेहतरीन फॉर्म में थी और अंक तालिका में पहली बार पहला स्थान हासिल किया, लेकिन फाइनल में उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने मात दी। 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहला स्थान हासिल किया, लेकिन एक बार फिर उन्हें फाइनल में मुंबई इंडियंस ने हराया। 2016 में गुजरात लायंस पहले स्थान पर थी, लेकिन उन्हें भी प्ले-ऑफ में हार के कारण फाइनल में जाने का मौका नहीं मिला। आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा 5 बार अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों (2011 - चेन्नई सुपरकिंग्स, 2012 एवं 2014 - कोलकाता नाइटराइडर्स, 2013 एवं 2015 - मुंबई इंडियंस) ने ख़िताब पर कब्ज़ा किया है। इसके अलावा दो बार तीसरे स्थान (2010 - चेन्नई सुपरकिंग्स और 2016 - सनराइजर्स हैदराबाद) और एक बार चौथे स्थान पर रहने वाली टीम (2009 - डेक्कन चार्जर्स) ने भी आईपीएल का खिताब जीता है। अब देखना है कि इस बार टॉप पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद खिताब जीतने में कामयाब होती है या फिर इतिहास को देखते हुए दूसरे स्थान पर रहने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स अपना तीसरा ख़िताब जीतने में कामयाब होगी। आइये नज़र डालते हैं आईपीएल के 11 सीजन में अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीमों पर:


टीम



साल



मैच



जीत



हार



अंक


राजस्थान रॉयल्स 2008 14 11 3 22
दिल्ली डेयरडेविल्स 2009 14 10 4 20
मुंबई इंडियंस 2010 14 10 4 20
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2011 14 9 4 19 (एक मैच में परिणाम नहीं)
दिल्ली डेयरडेविल्स 2012 16 11 5 22
चेन्नई सुपरकिंग्स 2013 16 11 5 22
किंग्स इलेवन पंजाब 2014 14 11 3 22
चेन्नई सुपरकिंग्स 2015 14 9 5 18
गुजरात लायंस 2016 14 9 5 18
मुंबई इंडियंस 2017 14 10 4 20
सनराइजर्स हैदराबाद 2018 14 9 5 18