आईपीएल में अभी तक हर साल अंतिम 4 में जगह बनाने वाली टीमों पर एक नजर

आईपीएल 2018 के लीग स्टेज अब खत्म हो चुका है और आज से प्ले ऑफ के लिए भी लड़ाई शुरू हो जाएगी। इस साल सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। आपको बता दें कि आईपीएल में साल 2010 तक अंतिम 4 टीमों के लिए सेमीफाइनल खेला जाता था, लेकिन साल 2011 से प्ले ऑफ के फॉर्मेट को लाया गया था। इस फॉर्मेट के तहत टॉप 2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में जाने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा (9) बार चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अंतिम 4 में पहुंचने में कामयाब हुई है। चेन्नई के बाद मुंबई इंडियंस 7 बार अंतिम 4 में पहुंची है। कोलकाता नाइटराइडर्स (4), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (5), राजस्थान रॉयल्स (4), सनराइजर्स हैदराबाद (3), दिल्ली डेयरडेविल्स (3), किंग्स इलेवन पंजाब (2), डेक्कन चार्जर्स (2), गुजरात लायंस (1) और पुणे सुपरजाइंट्स (1) बार अंतिम 4 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा आईपीएल का हिस्सा रही कोच्चि टस्कर्स केरल और पुणे वॉरियर्स इंडिया एक बार भी अंतिम 4 में नहीं पहुंच पाए। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स दो साल के प्रतिबंध के कारण 2016 और 2017 में हुए आईपीएल में हिस्सा नहीें ले पाए थे। आइये नज़र डालते हैं आईपीएल के 11 सीजन में अंतिम 4 में पहुंचने वाली टीमों पर :


साल



प्ले ऑफ/ सेमी फाइनल में पहुंचने वाली टीमें


2008 राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स
2009 दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स
2010 चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2011 चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स
2012 दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस
2013 चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद
2014 चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस
2015 मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2016 सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स, गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017 सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे सुपरजाइंट्स
2018 सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications