IPL 2018 : इंडियन प्रीमियर लीग के वो मैच जिनमें सबसे कम रन बने

इंडियन प्रीमियर लीग में दर्शकों को अधिकतर ज्यादा स्कोर वाले मैच ही देखने को मिलते हैं। लेकिन कुछ मैच ऐसे भी होते हैं जिनमें दोनों टीमें मिलकर भी इतने रन नहीं बना पाती जितने दूसरे मैच में अकेली टीम ही बना देती है। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ मैचों पर - #1 किंग्स इलेवन पंजाब vs दिल्ली डेयरडेविल्स - पिछले सीज़न में मोहाली में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर केवल 135 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 17.1 ओवर में 67 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने 7.5 ओवर में बिना विकेट खोये 68 रन का टारगेट हासिल कर लिया। इस तरह 25 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 135 रन इस मैच में बने। #2 कोलकाता नाईट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस - पहले सीज़न के इस मैच में कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेलते हुए 15.2 ओवर में 67 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने ये लक्ष्य 5.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह इस मैच में दोनों टीमों की ओर से केवल 135 रन बने। महज़ 20.5 ओवर के इस मैच में 12 विकेट गिरे। #3 राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - सातवें सीज़न में अबू धाबी में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 15 ओवर में 70 रन पर आउट हो गई। 71 रन के इस लक्ष्य को राजस्थान ने 13 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।। 28 ओवर के इस मैच में कुल 141 रन बने और 14 विकेट गिरे। #4 राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स vs किंग्स इलेवन पंजाब - पिछले सीज़न में ही पुणे में आयोजित इस मैच में दोनों टीमों की ओर से केवल 151 रन बने। पंजाब पहले खेलकर 15.5 ओवर में 73 रन पर ढेर ही गयी। पुणे ने महज़ 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। #5 सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स 2013 में हैदराबाद में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 19.1 ओवर में 80 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 13.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। 33 ओवर तक चले इस मैच में 161 रन बने, तो 14 विकेट गिरे। अन्य मैच जिनमें कुल रन कम रहे -

#6 दिल्ली डेयरडेविल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब - 162 रन
#7 कोलकाता नाईट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स -166 रन
#8 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs डेक्कन चार्जर्स - 168 रन
#9 कोलकाता नाईट राइडर्स vs पुणे सुपरजोइंट्स - 169 रन
#10 कोलकाता नाईट राइडर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स - 175 रन
Edited by Staff Editor