IPL 2018 : इंडियन प्रीमियर लीग के वो मैच जिसमें सबसे ज्यादा रन बने

आईपीएल के ज्यादा स्कोर वाले मैचों की खासियत ये रहती है कि इनमें दोनों टीमें ज्यादा रन बनाती हैं भले ही एक टीम को हार का सामना करना पड़े। दर्शकों को ऐसे मैचों से रोमांच की अपेक्षा अधिक रहती है। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही मैचों पर - #1 चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स - आईपीएल के तीसरे सीज़न में दोनों टीमों की ओर से कुल 469 रन बने जो कि आईपीएल के किसी भी मैच का अब तक का रिकॉर्ड है। इस मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स राजस्थान 20 ओवर में 223 रन ही बना सकी और मैच हार गई। पूरे 40 ओवर तक चले इस मैच में कुल 10 विकेट गिरे। #2 मुंबई इंडियंस vs किंग्स इलेवन पंजाब - वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पिछले सीज़न के इस मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए तीन विकेट खोकर 230 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई निर्धारित20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन ही बना सकी और हार का सामना करना पड़ा। 40 ओवर के इस मैच में 453 रन बने और 9 विकेट गिरे। #3 किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपर किंग्स - आईपीएल के पहले सीज़न में मोहाली में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 447 रन बने। चेन्नई ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। वहीं पंजाब 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी।पूरे 40 ओवर के इस मैच में 9 विकेट दोनों टीमों की ओर से गिरे। #4 दिल्ली डेयरडेविल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब - 2011 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले खेलते निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 231रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब 6 विकेट पर 202 रन ही बना सकी और मैच गवां बैठी। इस मैच में दोनों की ओर से कुल 433 रन बने और 10 विकेट गिरे। #5 डेक्कन चार्जर्स vs राजस्थान रॉयल्स - पहले सीज़न में हैदराबाद में खेले गए इस मैच में डेक्कन चार्जर्स ने राजस्थान के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा जिसे राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में कुल 431 रन बने और 12 विकेट गिरे। अन्य मैच जिनमें दोनों टीमों का स्कोर अधिक रहा -

#6 मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 431 रन
#7 चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब -428 रन
#8 दिल्ली डेयरडेविल्स vs गुजरात लायंस - 422 रन
#9 मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स - 420 रन
#10 किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपर किंग्स - 418 रन
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications