पहले दिन कई टीमों ने बड़ी मात्रा में राशि खर्च कीआईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) आज शुरू हुआ और पहला दिन दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों समेत खिलाड़ियों के लिए काफी उत्साह भरा रहा। हालांकि इस दौरान कुछ खिलाड़ियों की किस्मत में बड़ी राशि आई, वहीं कुछ बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे। पहले दिन ऑक्शन की शुरुआत 10 मार्की खिलाड़ियों से हुई और इस सेट में श्रेयस अय्यर को सबसे ज्यादा राशि मिली। हालांकि पहला दिन कैप्ड खिलाड़ी में इशान किशन के नाम रहा, जिन्हें 15 करोड़ 25 लाख में मुंबई इंडियंस ने वापस अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों में आवेश खान ने बाजी मारी, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ में खरीदा और ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा समेत कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन पर फ्रेंचाइजी ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया। हालांकि सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स समेत कुछ प्रमुख खिलाड़ी भी रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। हालांकि इनमें से कुछ खिलाड़ियों को दूसरे दिन खरीदा जा सकता है।आपको बता दें कि पहले दिन कुल 74 खिलाड़ी सफलतापूर्व किसी न किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने, जिसमें 20 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। सभी दस टीमों ने मिलकर कुल ₹3,88,10,00,000 की राशि पहले दिन खर्च की।आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन 10 टीमों के पास बची हुई राशिअब सभी की नजरें मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन पर होंगी। इससे पहले हम आपको दूसरे दिन के लिए सभी टीमों के पर्स में बची धनराशि के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं।पंजाब किंग्स - ₹28.65 करोड़सनराइजर्स हैदराबाद - ₹20.15 करोड़राजस्थान रॉयल्स - ₹12.15 करोड़लखनऊ सुपर जायंट्स - ₹6.9 करोड़रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - ₹9.25 करोड़गुजरात टाइटन्स - ₹18.85 करोड़चेन्नई सुपर किंग्स - ₹20.45 करोड़कोलकाता नाइट राइडर्स - ₹12.65 करोड़मुंबई इंडियंस - ₹27.85 करोड़दिल्ली कैपिटल्स - ₹16.5 करोड़Sportskeeda@SportskeedaHere are the remaining purse amount of all the teams Which team do you think has had the best first day? 🤔#IPLAuction #TATAIPLAuction #IPL202210:13 AM · Feb 12, 2022598Here are the remaining purse amount of all the 🔟 teams 💰Which team do you think has had the best first day? 🤔#IPLAuction #TATAIPLAuction #IPL2022 https://t.co/wn9XTw9aHuदूसरे दिन कई बड़े नामों का आना अभी भी बाकी है और कल दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली ऑक्शन प्रक्रिया के लिए सभी काफी उत्साहित हैं।