कौन हैं प्रशांत सोलंकी जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में सीएसके द्वारा 1 करोड़ 20 लाख रूपए में खरीदा गया

चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा प्रशांत सोलंकी को मौका दिया है
चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा प्रशांत सोलंकी को मौका दिया है

आईपीएल 2022 के ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बढ़-चढ़कर बोली लगाई। ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी महंगी कीमत पर बिके जो पहले भी किसी आईपीएल टीम का हिस्सा रह चुके थे। इस ऑक्शन में कई सारे नए खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसे बरसाए। ऑक्शन के दूसरे दिन अनकैप्ड और बेहद कम अनुभवी स्पिनर प्रशांत सोलंकी (Prashant Solanki) चर्चा का विषय बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा (CSK) 1 करोड़ 20 लाख रूपए की बड़ी कीमत पर पहली बार आईपीएल में खरीदा गया है। इस युवा खिलाड़ी के लिए सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी जद्दोजहद देखने को मिली लेकिन अंत में चेन्नई ने इन्हें खरीदने में कामयाबी पाई।

कौन हैं प्रशांत सोलंकी?

21 वर्षीय प्रशांत सोलंकी मुंबई के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। इनका जन्म 22 फरवरी, 2000 को हुआ था। सोलंकी ने मुंबई की ओर से 25 फरवरी 2021 को पांडिचेरी के खिलाफ लिस्ट ए डेब्यू और 9 नवंबर 2021 को बड़ौदा के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। प्रशांत सोलंकी ने अपने प्रोफेशन क्रिकेट करियर में सिर्फ एक टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया था। इसके अलावा वे 9 लिस्ट ए मैचों में 23.0 की औसत से 21 विकेट भी चटका चुके हैं। उन्होंने अपने लिस्ट ए डेब्यू मैच में ही पांडिचेरी के खिलाफ 5/48 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

हालांकि इसके अलावा सोलंकी मुंबई टी20 लीग के दूसरे सीजन में भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2019 में ईगल थाने स्ट्राइकर्स की ओर से डेब्यू किया था। इस सीजन उन्हें मात्र 2 मैच खेलने का मौका मिला था। हालांकि इन 2 मैचों में उन्होंने की 10.0 की औसत और 8.40 की स्ट्राइक रेट से 5 विकेट चटकाए थे और 7.14 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे।

Quick Links