आईपीएल के हर एक सीजन में ऑरैंज कैप जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

जोस बटलर (Photo Credit - IPLT20)
जोस बटलर (Photo Credit - IPLT20)

एक बल्लेबाज के लिए IPL Orange Cap के काफी मायने होते हैं। ऑरेंज कैप उसी बल्लेबाज को मिलता है, जिसने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये होते हैं। IPL के अब तक के इतिहास में कई बल्लेबाजों ने Orange Cap अपने नाम किया है।

आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था और तबसे लेकर अभी तक कई बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने अलग-अलग सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरैंज कैप अपने नाम किया। हम आपको बताते हैं कि आईपीएल के हर एक सीजन में किस-किस खिलाड़ी ने ऑरैंज कैप अपने नाम किया।

आईपीएल में ऑरैंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

2008 - शॉन मार्श (पंजाब किंग्स)

आईपीएल इतिहास का पहला ऑरैंज कैप पंजाब किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज शॉन मार्श ने जीता था। उन्होंने 11 मैचों में 68.44 की औसत और 139.68 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे।

2009 -मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स)

आईपीएल के दूसरे सीजन का ऑरैंज कैप चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने अपने नाम किया था। उन्होंने 16 मैचों में 144 की स्ट्राइक रेट से 572 रन बनाए थे।

2010 - सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल के तीसरे सीजन का ऑरैंज कैप मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने नाम किया था। उन्होंने 15 मैचों में 132.61 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 618 रन बनाए थे।

2011 - क्रिस गेल (आरसीबी)

आईपीएल 2011 का ऑरैंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने नाम किया था। उन्होंने 12 मैचों में 183 की स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए।

2012 - क्रिस गेल (आरसीबी)

क्रिस गेल ने आईपीएल 2012 में लगातार दूसरी बार ऑरैंज कैप अपने नाम किया। इस बार उन्होंने 15 मैचों में 61.08 की औसत से 733 रन बनाए थे और एक शतक भी लगाया था।

2013 - माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स)

माइकल हसी ने 17 मैचों में 733 रन बनाकर आरैंज कैप अपने नाम किया था।

2014 - रॉबिन उथप्पा (केकेआर)

रॉबिन उथप्पा ने केकेआर की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 660 रन बनाकर ये आरैंज कैप जीता था।

2015 - डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

डेविड वॉर्नर ने 14 मैचों में 562 रन बनाकर ये अवॉर्ड अपने नाम किया था।

2016 - विराट कोहली (आरसीबी)

विराट कोहली इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में थे। उन्होंने 16 मैचों में 81.08 की जबरदस्त औसत से 973 रन बनाए थे, जो किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी जड़े थे।

2017 - डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

वॉर्नर ने 14 मैचों में 641 रन बनाकर एक बार फिर आरैंज कैप का अवॉर्ड अपने नाम किया।

2018 - केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)

केन विलियमसन ने 17 मैचों में 735 रन बनाकर ये अवॉर्ड अपने नाम किया था।

2019 - डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

डेविड वॉर्नर ने तीसरी बार ऑरैंज कैप का खिताब जीता और इस बार उन्होंने 12 मैचों में 692 रन बनाए।

2020 - केएल राहुल (पंजाब किंग्स)

केएल राहुल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 14 मैचों में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए थे।

2021 - रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)

सीएसके की तरफ से खेलते हुए युवा ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे।

2022 - जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)

जोस बटलर ने इस सीजन 4 शतक लगाते हुए 17 मैचों में कुल 863 रन बनाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now