विश्व के टॉप टी20 खिलाड़ियों को 12 महीनों का कॉन्ट्रैक्ट देने के आइडिया पर विचार कर रही हैं IPL टीमें

कई देशों में टी20 लीग टीमें खरीद चुके हैं IPL टीमों के मालिक
कई देशों में टी20 लीग टीमें खरीद चुके हैं IPL टीमों के मालिक

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के CEO वेंकी मैसूर (Venky Mysore) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को 12 महीनों का कॉन्ट्रैक्ट देने के विचार से असहमत नहीं हैं। ऐसा इसलिए किया जा सकता है ताकि खिलाड़ी IPL के अलावा अन्य टी20 लीग्स में भी खेल सकें। KKR के पास IPL के अलावा तीन अन्य टी20 लीग्स में भी टीमें हैं। मैसूर ने कहा,

यदि भविष्य में कभी ऐसा होता है तो यह शानदार होगा। हम ऐसा कॉमन प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं जिससे कि हम पूरे साल हिस्सा ले सकें। हम अपने ब्रांड को बढ़ाना, अपने फैनबेस को बनाना और पूरे विश्व के क्रिकेटर्स को मौका देने की कोशिश करना चाहते हैं। इस प्रोसेस में उम्मीद है कि आप एक सफल बिजनेस भी खड़ा कर ले जाएंगे।

"भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने की अनुमति दे सकती है BCCI"- मैसूर

दुनियाभर के खिलाड़ी तमाम टी20 लीग्स में खेलते रहते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी भारत की लीग्स के अलावा और कहीं नहीं खेलते हैं। हालांकि, मैसूर ने खुलासा किया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने का मौका देने पर विचार कर रही है। भारत की सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने दिया जाता है। मैसूर ने बताया,

हम उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसा होगा। जब हम BCCI के सामने इस चीज को लाते हैं तो वे बोलते हैं कि हमें इसके लिए प्लान बनाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि इस बारे में वे ओपन माइंड रखते हैं। उन्हें यह तय करना होगा कि भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ियों के लिए क्या बेस्ट होगा। शायद वे इसी तरह सोच रहे हैं। इस आइडिया के बारे में विचार करने के लिए उनके पास कुछ बेहतरीन दिमाग वाले लोग हैं। यदि ये सब साथ आ जाएं तो बेहतरीन होगा।

Quick Links