4 गेंदबाज जिन्होंने एमएस धोनी को IPL में शून्य पर आउट किया है 

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

#3 हरभजन सिंह (2015)

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह

भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह इस सूची में मौजूद एकमात्र फिरकी गेंदबाज है, जिन्होंने धोनी को शून्य पर आउट किया है। यह मौका आईपीएल 2015 के पहले क्वालीफायर मैच में आया, जहां हरभजन सिंह ने धोनी को एलबीडबल्यू आउट करके गेम का रुख मुंबई की तरफ मोड़ दिया था। उस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और मुंबई ने वह मैच आसानी से जीत लिया था।

#4 अवेश खान (2021)

अवेश खान
अवेश खान

आईपीएल 2021 के दूसरे ही मुकाबले में धोनी काफी नीचे बल्लेबजी करने आये थे और सभी को उम्मीद थी कि इनके बल्ले से कुछ बड़ी हिट देखने को मिलेंगी। हालांकि अनकैप्ड खिलाड़ी अवेश खान ने धोनी के द्वारा खेली गयी दूसरी गेंद पर बोल्ड मारकर सभी को हैरान कर दिया और चेन्नई को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने से वंचित रखा। आईपीएल 2015 के बाद से यह पहला मौका था जब धोनी शून्य पर आउट हुए। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा जिसे दिल्ली ने पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की बेहतरीन पारियों के बदौलत बड़ी आसानी से हासिल करके मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar