#2 हरभजन सिंह
2008 से 2017 तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहने वाले हरभजन सिंह को 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अपने खेमे में जोड़ा था। हालांकि इसके पहले मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहने वाले हरभजन सिंह का प्रदर्शन अपनी ही टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काफी बेहतरीन रहा था। हरभजन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुल 21 मैच खेलते हुए 77 ओवर की गेंदबाजी में 6.55 की इकॉनमी के साथ 505 रन देकर 24 विकेट अपने नाम किए।
#1 लसिथ मलिंगा
2008 में आईपीएल का अपना पहला सीजन खेलने वाले लसिथ मलिंगा तब से लेकर आज तक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करते हुए मलिंगा ने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम की सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है। मलिंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए कुल 21 पारियों में 81.3 ओवर गेंदबाजी की है और 7.23 की इकॉनमी के साथ 590 रन देकर 31 विकेट अपने नाम किए हैं। इन 31 विकटों के साथ लसिथ मलिंगा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।