IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) सबसे सफल टीमों में से एक है। चेन्नई की टीम ने अभी तक चार बार आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा किया है और इसके अलावा उन्होंने 2 बार चैंपियंस लीग टी20 भी जीता था। चेन्नई सुपरकिंग्स ने यह सभी खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीते, लेकिन IPL 2022 में वह टीम के कप्तान नहीं होंगे और उनकी जगह रविंद्र जडेजा नए कप्तान हैं।
2008 से 2021 तक चेन्नई ने 11 बार टॉप 4 और 9 बार फाइनल में जगह बनाई जो एक रिकॉर्ड है। हालाँकि इस दौरान 2016 और 2017 में बैन के कारण वह आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन 2018 में उन्होंने खिताबी जीत के साथ धमाकेदार वापसी की। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अभी तक 195 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 117 मैच जीते और 77 मैच गंवाये हैं वहीं एक मैच रद्द हुआ है।
आइये नज़र डालते हैं IPL में CSK के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
246/5 vs राजस्थान रॉयल्स, 2010 (चेन्नई)
# पारी में सबसे कम स्कोर
79 vs मुंबई इंडियंस, 2013 (मुंबई)
# सबसे बड़ी जीत
97 रन vs पंजाब किंग्स, 2015 (चेन्नई)
# सबसे छोटी जीत
1 रन vs दिल्ली कैपिटल्स, 2015 (चेन्नई)
*बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
सुरेश रैना - 4687 रन, 176 मैच
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
मुरली विजय - 127 vs राजस्थान रॉयल्स, 2010 (चेन्नई)
# सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
सुरेश रैना - 34
# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
महेंद्र सिंह धोनी - 189
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
सुरेश रैना - 8
# एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
माइकल हसी - 733 रन, 17 मैच, 2013
*गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
ड्वेन ब्रावो - 124 विकेट, 106 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
रविंद्र जडेजा - 5/16 vs डेक्कन चार्जर्स, 2012 (विशाखापट्ट्नम)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट
रविंद्र जडेजा - 4
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
लुंगी एनगीडी: 4-0-62-0 vs मुंबई इंडियंस, 2021 (दिल्ली)
# एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट
ड्वेन ब्रावो - 32 विकेट, 18 मैच, 2013
*अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
महेंद्र सिंह धोनी - 190 मैच
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
महेंद्र सिंह धोनी - 190 मैच
# सबसे बड़ी साझेदारी
शेन वॉटसन एवं फाफ डू प्लेसी - 181 रन, पहला विकेट vs पंजाब किंग्स (दुबई, 2020)
# सबसे ज्यादा कैच
सुरेश रैना - 98 कैच, 176 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 136 (104 कैच, 32 स्टंपिंग), 190 मैच