Create

IPL में दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख आंकड़े, ऋषभ पंत के नाम बड़ा रिकॉर्ड

IPL - Delhi Capitals Records Indian Premier League
IPL - Delhi Capitals Records Indian Premier League

IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC, पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) ने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है और सिर्फ एक बार ही फाइनल में प्रवेश कर पाए हैं। पिछले तीन सीजन से उन्होंने हालाँकि अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी फैंस को पहले टाइटल का इंतज़ार है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में अभी तक 210 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 मैच खेले हैं और 112 मैच गंवाए हैं वहीं उनके दो मैच रद्द हुए हैं।

आइये नज़र डालते हैं IPL में Delhi Capitals के प्रमुख आंकड़ों पर:

Delhi Capitals - IPL
Delhi Capitals - IPL

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

231/4 vs पंजाब किंग्स, 2011 (दिल्ली)

# पारी में सबसे कम स्कोर

66 vs मुंबई इंडियंस, 2017 (दिल्ली)

# सबसे बड़ी जीत

97 रन vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट, 2017 (पुणे)

# सबसे छोटी जीत

1 रन vs राजस्थान रॉयल्स, 2012 (दिल्ली)

*बल्लेबाजी रिकॉर्ड

Rishabh Pant - IPL
Rishabh Pant - IPL

# सबसे ज्यादा रन

ऋषभ पंत - 2498 रन, 84 मैच

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

ऋषभ पंत - 128* vs सनराइजर्स हैदराबाद, 2018 (दिल्ली)

# सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

शिखर धवन - 18

# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

ऋषभ पंत - 113

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

वीरेंदर सहवाग एवं शिखर धवन - 6

# एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

ऋषभ पंत - 684 रन, 14 मैच, 2018

*गेंदबाजी रिकॉर्ड

Amit Mishra - IPL
Amit Mishra - IPL

# सबसे ज्यादा विकेट

अमित मिश्रा - 99 विकेट, 106 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

अमित मिश्रा - 5/17 vs डेक्कन चार्जर्स, 2008 (दिल्ली)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4/5 विकेट

कगिसो रबाडा - 4

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

उमेश यादव: 4-0-65-0 vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2013 (दिल्ली)

# एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट

कगिसो रबाडा - 30 विकेट, 17 मैच, 2020

*अन्य रिकॉर्ड

Sehwag & David Warner - IPL
Sehwag & David Warner - IPL

# सबसे ज्यादा मैच

अमित मिश्रा - 99 मैच

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

वीरेंदर सहवाग - 52 मैच

# सबसे बड़ी साझेदारी

डेविड वॉर्नर एवं नमन ओझा - 189 रन, दूसरा विकेट vs डेक्कन चार्जर्स, 2012 (हैदराबाद)

# सबसे ज्यादा कैच

श्रेयस अय्यर - 34 कैच, 87 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

ऋषभ पंत - 67 (53 कैच, 14 स्टंपिंग), 84 मैच

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment