रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंदौर में खेले गए आईपीएल 2018 के 48वें मैच में किंग्स XI पंजाब को 10 विकेट से हराया और तीन बार यह रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी। आईपीएल के 11 सीजन में अभी तक 11 बार टीमों ने 10 विकेट से जीत हासिल की हैं, जिसमें सबसे ज्यादा तीन बार यह कारनामा आरसीबी ने ही किया है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स XI पंजाब और डेक्कन चार्जर्स ने यह रिकॉर्ड एक-एक बार बनाया है। आईपीएल में सबसे पहले यह कारनामा डेक्कन चार्जर्स ने 2008 में किया था, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस को मुंबई में 10 विकेट से हराया था। इसके बाद 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने केपटाउन में किंग्स XI पंजाब को, 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई में मुंबई इंडियंस को, 2012 में मुंबई इंडियंस ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को, 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मोहाली में किंग्स XI पंजाब को, 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजकोट में गुजरात लायंस को, 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजकोट में गुजरात लायंस को और किंग्स XI पंजाब ने मोहाली में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हराया था। आरसीबी ने आज के मैच से पहले 2010 में बैंगलोर में राजस्थान रॉयल्स और 2015 में दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हराया था। 10 विकेट की जीत के मामले में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम है, जब उन्होंने गुजरात लायंस के 184 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोये हासिल किया था। अगर बात सबसे कम रनों के लक्ष्य की हो, तो इसका रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम है। 2009 में किंग्स XI पंजाब के 104/7 के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स को बारिश के कारण 6 ओवर में 54 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने बिना विकेट खोये 4.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था। 10 विकेट से हार के मामले में सबसे खराब रिकॉर्ड किंग्स XI पंजाब का है, जिन्हें तीन बार इसका सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस को दो-दो बार 10 विकेट से हार सामना करना पड़ा है।