IPL में रिलीज़ किये टॉप खिलाड़ियों की एकादश

10guptill

2017 के आईपीएल ऑक्शन से पहले, सभी आठ फ्रेंचाइजियों ने अपने कुछ खिलाड़ी रिलीज कर दिए हैं। ताकि 4 फरवरी को डी डे से पहले वो बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल कर सकें। आइए नजर डालते हैं उन 11 खिलाड़ियों पर: 1 मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैकलम और रॉस टेलर जो सबसे बड़ा नाम है वो है मार्टिल गप्टिल। जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ब्लैक कैप्स के लिए टॉप ऑर्डर में अहम रोल निभाया है। लेकिन गप्टिल अपनी इसी फॉर्म और अग्रेशन को आईपीएल में दोहराने में नाकाम रहे हैं। जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया है। 2 उन्मुक्त चंद prv_7d4dd_1429459952 उन्मुक्त चंद उन खिलाड़ियों में से जिन्होंने जूनियर क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी। लेकिन बड़े प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित करने में अभी उन्मुक्त को और वक्त लगेगा। 2012 में ऑस्ट्रेलिया में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में उन्मुक्त ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को चैंपियन बनाया था। हालांकि आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए उन्मुक्त का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लिहाजा इस बार ऑक्शन में उन्मुक्त को उम्मीद होगी फ्रेंचाइजी उन पर सबसे पहले दांव लगाए और आईपीएल सीजन 10 में अच्छा प्रदर्शन कर वो इस मौके को भुनाने को पूरी कोशिश करें। 3 केविन पीटरसन Rising-Pune-Supergiants-batsman-Kevin-Pietersen जादूगर, एंटरटेनर, लेजेंड और इन सबसे बढ़कर केविन पीटरसन ऐसे खिलाड़ी हैं। जो दुनिया के किसी भी ग्राउंड पर खेलने उतरे तो क्रिकेट फैंस का हुजुम उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ता है। आईपीएल के पिछले सीजन में केविन पीटरसन ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेला था लेकिन चोट की वजह से उनको जल्द ही घर वापस लौटना पडा था। 36 साल के केविन पीटरसन को पुणे सुपरजायंट्स ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। पीटरसन को उम्मीद होगी कि इस बार आईपीएल के नए सीजन में उन्हें नई फ्रेंचाइजी मिलेगी। 4 सौरभ तिवारी image पुणे सुपरजायंट्स ने अपनी टीम से एक और खिलाड़ी को रिलीज किया है और वो हैं सौरभ तिवारी। हालांकि लीग में भारतीय खिलाड़ियों की उपयोगिता को देखते हुए ये फैसला थोड़ा सा चौंकाने वाला है। तिवारी ने भले ही पोलार्ड और बटलर की तरह प्रदर्शन ना किया हो लेकिन वो तेज से सिंगल बटोरने और सेटल होने के बाद बड़े स्कोर करने की काबिलियत रखते हैं। तिवारी को इस बार होने वाले ऑक्शन से उम्मीद होगी कि उन पर कोई ना कोई फ्रेंचाइंजी तो भरोसा जरूर दिखाएगी। 5 कोरी एंडरसन corey_1604bcci_630 न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कारगर साबित हुए हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस में उनकी अहमयित तब कम हुई जब उन्होंने गेंदबाजी करना कम कर दिया। वहीं मुंबई इंडियंस में काईरन पोलार्ड और जोस बटलर के होने का मतलब है कि टीम में ऑलराउंडर्स का अच्छा संतुलन है। लिहाजा दो बार ही आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस बार ऑक्शन के कोरी एंडरसन को रिलीज कर दिया। हालांकि मुंबई इंडियंस के पास एक बैकअप विकल्प ये भी हो सकता है कि फ्रेंचाइजी कोरी को ऑक्शन में उतार कर उन्हें फिर से सस्ती कीमत में अपनी टीम में वापस ले लें। हो सकता है कि इस बार कोरी मुंबई के लिए कोई बड़ा कारनामा कर दें या फिर कुछ ना भी कर पाएं। 6 आदित्य तरे 3588749423001_4881531981001_4881490200001-vs सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम से आदित्य तरे को रिलीज करके सही फैसला किया है क्योंकि हैदराबाद के लिए नमन ओझा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। 7 इरफान पठान Irfan-Pathan पुणे सुपरजायंट्स के 11 खिलाड़ियों की सूची में से बाहर होने वाले खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर इरफान पठान। चोट की वजह से आईपीएल के पिछले सीजन में इरफान पुणे की और से सिर्फ 4 मैच खेल पाए थे। इस बार के ऑक्शन में इरफान को जो भी टीम खरीदेगी उसको बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में फायदा हो सकता है। 8 पवन नेगी pawan-negi-getty-750 पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने दिल्ली के पवन नेगी को 8.5 करोड़ में खरीदकर सभी को चौंका दिया था। दिल्ली ने पवन नेगी को इतने मंहगे में खरीद तो ऐसा लगा, डेयरडेविल्स की टीम पवन को ज्यादा से ज्यादा मौके देगी लेकिन 2016 आईपीएल में नेगी को 8 मैच खेलने को मिले। हालांकि नेगी ने उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की और से खेलते हुए बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। अब इस बार के लिए उन्हें जो भी नई फ्रेंचाइजी खरीदेगी उसे नेगी से यही उम्मीद होगी कि वो एक बार फिर अपने टैलेंट के मुताबिक प्रदर्शन करें। 9 कर्ण शर्मा Karn-Sharma सनराइजर्स हैदराबाद के पहले ही सीजन में आईपीएल के नॉक आउट स्टेज में पहुंचने की सबसे बड़ी वजह थी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा का शानदार प्रददर्शन। 2014 आईपीएल में कर्ण का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। कर्ण के प्रदर्शन में गिरावट तब आई जब कप्तान डेविड वॉर्नर ने बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कर्ण की जगह ज्यादा तरजीह दी। कप्तान वॉर्नर से पारी के शुरूआती और आखिरी ओवर भी मुस्ताफिजुर से ही डलवाए। अब देखना होगा कि इस बारे वाले ऑक्शन में कर्ण शर्मा को कौन सी फ्रेंचाइजी खरीदती है और वो उस फ्रेंचाइजी के लिए कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं। 10 मोर्ने मोर्कल morne-1459947814-800 कोलकाता नाइटराइडर्स ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को अपनी टीम से रिलीज किया है क्योंकि कोलकाता को ज्यादातर मुकाबले ईडन गार्डन्स की धीमी और लो विकेट पर खेलने पड़ते हैं, जहां पीय़ूष चावला और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों की ज्यादा जरूरत है। हालांकि दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत में मोर्ने मोर्कल ही भी अहम भूमिका रही है। अब देखना होगा इस बार किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए मोर्ने कैसा प्रदर्शन करते हैं। 11 इशांत शर्मा Rising-Pune-Supergiants-Ishant-Sharma-celebrates-2 इशांत शर्मा को भी उनकी फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने रिलीज कर दिया है। हालांकि इशांत को रिलीज करने में कुछ भी चौंकाने वाला नहीं था क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में इशांत ने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए वनडे या टी 20 क्रिकेट नहीं खेला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications