आइए एक नजर डालते हैं आने वाले ऑक्शन के लिए रिलीज किए गए 11 प्रमुख खिलाड़ियों पर
Advertisement
2017 के आईपीएल ऑक्शन से पहले, सभी आठ फ्रेंचाइजियों ने अपने कुछ खिलाड़ी रिलीज कर दिए हैं। ताकि 4 फरवरी को डी डे से पहले वो बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल कर सकें।
आइए नजर डालते हैं उन 11 खिलाड़ियों पर:
1 मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैकलम और रॉस टेलर जो सबसे बड़ा नाम है वो है मार्टिल गप्टिल। जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ब्लैक कैप्स के लिए टॉप ऑर्डर में अहम रोल निभाया है। लेकिन गप्टिल अपनी इसी फॉर्म और अग्रेशन को आईपीएल में दोहराने में नाकाम रहे हैं। जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
2 उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद उन खिलाड़ियों में से जिन्होंने जूनियर क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी। लेकिन बड़े प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित करने में अभी उन्मुक्त को और वक्त लगेगा।
2012 में ऑस्ट्रेलिया में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में उन्मुक्त ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को चैंपियन बनाया था। हालांकि आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए उन्मुक्त का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
लिहाजा इस बार ऑक्शन में उन्मुक्त को उम्मीद होगी फ्रेंचाइजी उन पर सबसे पहले दांव लगाए और आईपीएल सीजन 10 में अच्छा प्रदर्शन कर वो इस मौके को भुनाने को पूरी कोशिश करें।