जादूगर, एंटरटेनर, लेजेंड और इन सबसे बढ़कर केविन पीटरसन ऐसे खिलाड़ी हैं। जो दुनिया के किसी भी ग्राउंड पर खेलने उतरे तो क्रिकेट फैंस का हुजुम उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ता है। आईपीएल के पिछले सीजन में केविन पीटरसन ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेला था लेकिन चोट की वजह से उनको जल्द ही घर वापस लौटना पडा था। 36 साल के केविन पीटरसन को पुणे सुपरजायंट्स ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। पीटरसन को उम्मीद होगी कि इस बार आईपीएल के नए सीजन में उन्हें नई फ्रेंचाइजी मिलेगी। 4 सौरभ तिवारी पुणे सुपरजायंट्स ने अपनी टीम से एक और खिलाड़ी को रिलीज किया है और वो हैं सौरभ तिवारी। हालांकि लीग में भारतीय खिलाड़ियों की उपयोगिता को देखते हुए ये फैसला थोड़ा सा चौंकाने वाला है। तिवारी ने भले ही पोलार्ड और बटलर की तरह प्रदर्शन ना किया हो लेकिन वो तेज से सिंगल बटोरने और सेटल होने के बाद बड़े स्कोर करने की काबिलियत रखते हैं। तिवारी को इस बार होने वाले ऑक्शन से उम्मीद होगी कि उन पर कोई ना कोई फ्रेंचाइंजी तो भरोसा जरूर दिखाएगी।