IPL में रिलीज़ किये टॉप खिलाड़ियों की एकादश

10guptill
8 पवन नेगी
pawan-negi-getty-750

पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने दिल्ली के पवन नेगी को 8.5 करोड़ में खरीदकर सभी को चौंका दिया था। दिल्ली ने पवन नेगी को इतने मंहगे में खरीद तो ऐसा लगा, डेयरडेविल्स की टीम पवन को ज्यादा से ज्यादा मौके देगी लेकिन 2016 आईपीएल में नेगी को 8 मैच खेलने को मिले। हालांकि नेगी ने उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की और से खेलते हुए बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। अब इस बार के लिए उन्हें जो भी नई फ्रेंचाइजी खरीदेगी उसे नेगी से यही उम्मीद होगी कि वो एक बार फिर अपने टैलेंट के मुताबिक प्रदर्शन करें। 9 कर्ण शर्मा Karn-Sharma सनराइजर्स हैदराबाद के पहले ही सीजन में आईपीएल के नॉक आउट स्टेज में पहुंचने की सबसे बड़ी वजह थी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा का शानदार प्रददर्शन। 2014 आईपीएल में कर्ण का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। कर्ण के प्रदर्शन में गिरावट तब आई जब कप्तान डेविड वॉर्नर ने बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कर्ण की जगह ज्यादा तरजीह दी। कप्तान वॉर्नर से पारी के शुरूआती और आखिरी ओवर भी मुस्ताफिजुर से ही डलवाए। अब देखना होगा कि इस बारे वाले ऑक्शन में कर्ण शर्मा को कौन सी फ्रेंचाइजी खरीदती है और वो उस फ्रेंचाइजी के लिए कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।