इक़बाल अब्दुल्लाह - 6/10
Ad
साल 2008 के आईपीएल सीज़न में केकेआर टीम ने इक़बाल अब्दुल्लाह को ख़रीदा था, पहले 3 सीज़न में उन्हें महज़ 4 मैच खेलने का मौका मिला था। साल 2011 के सीज़न में उन्हें सभी 15 मैच में शामिल किया गया। इस दौरान उन्होंने 6.10 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट हासिल किए थे। साल 2011 में वो ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ आईपीएल’ के ख़िताब से नवाज़े गए थे, साल 2012 में वो चैंपियन केकेआर टीम का हिस्सा थे। साल 2015 में उन्हें आरसीबी टीम में शामिल किया गया था जहां वो 2016 तक बने रहे। आरसीबी की तरफ़ से उन्होंने 14 मैच खेले और 10 विकेट हासिल किए। इस साल की आईपीएल नीलामी में वो नहीं बिके थे।
Edited by Staff Editor