#3 कॉलिन डी ग्रैंडहोम
Ad
यह आक्रामक बल्लेबाज, हाल में कीवी टीम के सबसे कारगर ऑलराउंडर्स में शुमार है। पिछले दो सालों में कीवी टीम की सफलता में इस खिलाड़ी का खासा योगदान रहा है। आंद्रे रसेल पर बैन के बाद केकेआर ने 2016 की नीलामी में कॉलिन को चुना, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। 12 मैचों में वह सिर्फ 126 रन बना सके और उनका औसत भी बेहद खराब (15.75) रहा। गेंद से भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और उनके खाते में सिर्फ 4 विकेट आए। केकेआर के पास लिस्ट में कई सुपरस्टार खिलाड़ी हैं और संभावनाएं हैं कि मैनेजमेंट इस कीवी ऑलराउंडर के साथ करार जारी रखने में कुछ खास दिलचस्पी न दिखाए।
Edited by Staff Editor