IPL रिटेंशन को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन किया जा सकता है नियमों का ऐलान

एम एस धोनी और रोहित शर्मा (Photo Credit - @sujeetsuman1991)
एम एस धोनी और रोहित शर्मा (Photo Credit - @sujeetsuman1991)

IPL Rentention decision Update : आईपीएल 2025 के रिटेंशन को लेकर सस्पेंसन की स्थिति बरकरार है। सभी फ्रेंचाइजी और फैंस इस इंतजार में हैं कि कब आईपीएल के लिए रिटेंशन के नियमों का ऐलान किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। मीडिया में कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं कि कब रिटेंशन नियमों का ऐलान किया जा सकता है। इसी कड़ी में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक आईपीएल के रिटेंशन को लेकर नियमों के ऐलान में अभी देरी हो सकती है और सितंबर के आखिर तक इंतजार करना पड़ सकता है।

दरअसल 29 सितंबर को बेंगलुरू में बीसीसीआई की सालाना बैठक होनी है। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर इसी दिन आईपीएल 2025 के रिटेंशन नियमों ऐलान कर दिया जाए तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। हालांकि सालाना बैठकर और आईपीएल पॉलिसी के बीच कोई डायरेक्ट लिंक नहीं है और बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में भी नियमों का ऐलान कर सकती है। लेकिन आईपीएल ऑफिशियल्स का मानना है कि अभी भी कम से कम 10 दिन या दो हफ्ते रिटेंशन के नियमों के ऐलान में लग सकते हैं। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारियों ने सभी फ्रेंजाइजी को रिटेंशन के नियमों में देरी का इशारा किया है। हाल ही में कुछ फ्रेंचाइजी ने इसके लिए उनसे संपर्क भी साधा था।

15 नवंबर रहेगी रिटेंशन की आखिरी तारीख - रिपोर्ट

बीसीसीआई इससे पहले अगस्त के आखिर में ही रिटेंशन नियमों का ऐलान करने वाली थी। मुंबई में हुई बैठक के बाद लगभग यह तय हो गया था। हालांकि इसके बाद फ्रेंचाइजी के अधिकारियों ने बीसीसीआई से इसे डिले करने के लिए कहा। इसी वजह से अभी तक आईपीएल के रिटेंशन का नियम नहीं आया है। क्रिकबज्ज के मुताबिक सभी फ्रेंचाइजी के पास 15 नवंबर तक का टाइम रहेगा कि वो अपने-अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर फैसला कर लें। इसके बाद ऑक्शन दिसंबर में हो सकता है और इसमें राइट टू मैच कार्ड निश्चित तौर पर रहेगा।

आपको बता दें कि मुंबई में जब बैठक हुई थी तक रिटेंशन को लेकर आईपीएल टीमों के बीच आपस में मतभेद था। कुछ टीमें ज्यादा रिटेंशन चाहती थीं और कुछ टीमें कम रिटेंशन चाहती थीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now