IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एकादश

मध्य क्रम

# 3 राहुल द्रविड़

विश्व में सबसे अचूक बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज भी आरसीबी के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। 45 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए अपने 43 मैचों में 125 से अधिक की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 898 रन बनाये। हालांकि वह फ्रैंचाइजी के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे, मगर वह उनके लिये एक आदर्श कप्तान नहीं हो बन सके क्योंकि बतौर कप्तान उनकी सफलता का प्रतिशत मात्र 28% (आरसीबी के किसी भी कप्तान द्वारा सबसे कम) था। गृह मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम वाली इस फ्रैंचाइजी के लिए द्रविड़ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 75 नाबाद का रहा था, जिसे उन्होंने टूर्नामेंट के पहले संस्करण में बनाया था।

# 4 एबी डीविलियर्स

इस करिश्माई बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा आईपीएल नीलामी 2011 में 1.1 मिलियन अमरीकी डालर में खरीदा गया। तब से एबी डीविलियर्स ने क्रिस गेल के साथ हाथ मिलकर विपक्षी गेंदबाजों के सीजन दर सीज़न छक्के छुड़ाने का काम किया है। 2012 के सत्र के दौरान उन्होंने एक फिनिशर की भूमिका निभाई, कई बार उन्होंने हार के जबड़े से अपनी टीम के लिए जीत छीन ली। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने कुछ अविश्वसनीय शॉट खेलते हुए एक मैच में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन के एक ओवर में 23 रन बनाये थे। 157.19 की स्ट्राइक रेट के साथ, ‘मिस्टर 360’ नाम से मशहूर डीविलियर्स ने फ्रैंचाइज़ी के लिए खेले गए 101 मैचों में आरसीबी के लिए 2 शतक और 20 अर्धशतक बनाए हैं। जब भी वह भारत में बल्लेबाजी करने के लिए बाहर आते हैं, एबीडी को दर्शकों द्वारा खड़े हो सम्मान दिया जाता है, यह एक ऐसा विशेषाधिकार है जो क्रिकेट के खेल में बहुत ही कम विदेशी खिलाड़ियों मिलता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications