विकेटकीपर और ऑल राउंडर
# 5 रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर)
वर्तमान सीजन के लिए केकेआर के संभावित कप्तानी उम्मीदवारों में से एक रॉबिन उथप्पा एक समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे, जब वह 2009 और 2010 के टूर्नामेंट में इस टीम की ओर से खेलते थे। उथप्पा ने बैंगलोर की ओर से खेले गये 40 मैच में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह आरसीबी 2009 के फाइनल तक पहुँचने वाली आरसीबी टीम का हिस्सा थे और 2010 में प्लेऑफ़ तक पहुँचने वाली आरसीबी टीम के लिये भी खेले थे।
Edited by Staff Editor