# 6 जैक्स कैलिस
पूर्व दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी और वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कैलिस अपने करियर के दूसरे चरण में एक उच्च गुणवत्ता वाले टी -20 खिलाड़ी बन गए। वह 2008 से 2010 की अवधि में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे। 2008 में खराब सीजन के बाद कैलिस बेहतर खिलाड़ी बन गये और आरसीबी के लिए 2010 के सीजन में 572 रन बनाये। उन्होंने तीन सीज़न में गेंद के साथ 23 विकेट भी लिए थे, जिसके चलते वह आरसीबी टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गये थे। आरसीबी के लिए दुर्भाग्य से जब जैक्स कैलिस अपने करियर के चरम पर थे तब उन्होंने क्लब छोड़ दिया। कैलिस को हमेशा टीम अपनी जीत में उनके अहम योगदान के लिए याद करेगी।
Edited by Staff Editor