आईपीएल (IPL) मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करना होता है। इसमें कुछ खिलाड़ी अंदर-बाहर होते हैं। इस बीच खबरें आ रही हैं कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिलीज किया जा सकता है। यह ऑल राउंडर इस समय टी20 वर्ल्ड कप टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गया हुआ है।
पिछले सीजन शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम में पौने ग्यारह करोड़ रूपये में शामिल किया गया था। शायद वह इस राशि के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 14 मुकाबलों में 15 विकेट झटके लेकिन बल्ले से 120 रन ही बना पाए। इससे भी अहम बात यह है कि उनका इकॉनमी रेट 10 के करीब रहा था।
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ठाकुर को दिल्ली फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज़ किया जा सकता है जो उन्हें कम कीमत पर वापस खरीदने की कोशिश कर सकती है। ठाकुर के साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत और बल्लेबाज मनदीप सिंह भी रिलीज हो सकते हैं। पिछली नीलामी में दोनों को क्रमश: 2 करोड़ रुपये और 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त विकेट के पीछे रहेंगे। ऐसे में केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में आने का मौका नहीं मिलेगा। मनदीप सिंह ने 3 मुकाबलों में 18 रन बनाए थे। बीसीसीआई ने अपने रिलीज खिलाड़ियों के बारे में बताने के लिए 15 नवम्बर तक का समय दिया है। दिल्ली कैपिटल्स सहित अन्य सभी टीमों के पास 20 दिनों का समय है। आने वाले कुछ दिनों में रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की जानकारी सामने आ जाएगी।