IPL स्पॉट फिक्सिंग : श्रीसंथ पर से आजीवन प्रतिबंध नहीं हटाएगा बीसीसीआई

Rahul

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ क्रिकेट फील्ड में वापसी करना चाहते हैं, लेकिन उनके द्वारा दी गयी केरल कोर्ट में अर्जी को बीसीसीआई ने ठुकरा दिया हैं। उन पर आजीवन बैन रखने का फैसला बरक़रार रखा है। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने अपने पत्र में लिखते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट किसी भी प्रकार से श्रीसंथ को माफ़ करने की जरूरत नहीं समझता हैं और ये कदम क्रिकेट के लिहाज से सही कदम हैं। जो फैसला हमने 2013 में श्रीसंथ के लिए लिया हैं, हम उसी फैसले पर अडिग रहेंगे। श्रीसंथ ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा मैच फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध लगाने के बाद केरल कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी। मगर बीसीसीआई ने कड़ा रुख करते हुए केरल के गेंदबाज श्रीसंथ को राहत न देने का फैसला लिया हैं। पत्र में इस बात को भी लिखा गया है की यह याचिका बैन के खिलाफ जाती है, जिसको बीसीसीआई के उपाध्यक्ष टी सी मैथ्यू ने फैसला लिया था जो किसी भी हालत में बदला नहीं जा सकता। आपको बता दे कि श्रीसंथ को 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बीसीसीआई ने श्रीसंथ को मई 2013 निलंबित कर दिया था और बाद में उनको मुंबई से गिरफ्तार किया गया। श्रीसंथ के साथ राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाड़ी अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को निलम्बित कर गिरफ्तार किया था। बीसीसीआई के फैसले के बाद श्रीसंथ लगातार कोशिश कर रहे हैं कि वह क्रिकेट में वापसी करे, लेकिन बीसीसीआई के कड़े फैसले उनके लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। बीसीसीआई ने श्रीसंथ को किसी भी लीग में खेलने और भारत के किसी भी मैदान पर जो बीसीसीआई के द्वारा मान्यता प्राप्त हो वहा से श्रीसंथ को निलंबित किया हैं। बीसीसीआई के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट में भ्रष्रटाचार पर रोक लगेगी।

Edited by Staff Editor