आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन इस बार यूएई में होगा। 19 सितंबर से आईपीएल का आगाज होगा। कोरोना वायरस के कारण पहले आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था लेकिन अब आईपीएल की नई तारीख सामने आ गई है।
चुंकि यूएई में आईपीएल मैचों का आयोजन होगा, इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में अबु धाबी में खेले गए सभी आईपीएल मैचों के रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे। अभी तक अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में कुल 7 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। 2014 के आईपीएल का पहला मुकाबला भी इसी मैदान में खेला गया था।
अबुधाबी में आईपीएल मैचों के आंकड़े
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अबुधाबी में अपने सभी मुकाबले जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 3 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 मैच यहां पर जीते हैं।
बैटिंग रिकॉर्ड
1.अजिंक्य रहाणे ने अबुधाबी में सबसे ज्यादा 2 अर्धशतक शतक लगाए हैं।
2.चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रेंडन मैक्कलम ने यहां पर सबसे ज्यादा 5 छक्के लगाए हैं।
3.अबु धाबी में अभी तक कुल मिलाकर 9 आईपीएल अर्धशतक लगे हैं।
4.अबु धाबी में अभी तक कुल 39 छक्के लगे हैं।
5.ग्लेन मैक्सवेल द्वारा 95 रन इस मैदान पर किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।
6.अजिंक्य रहाणे इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (154) बल्लेबाज हैं।
7.206 रन इस मैदान पर सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर है।
बॉलिंग रिकॉर्ड
1.कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारेन इस मैदान में सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
2. सुनील नारेन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे और प्रवीण ताम्बे ने भी 4 विकेट चटकाए थे। ये इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।
फील्डिंग रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के स्टीव स्मिथ ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा 4 कैच पकड़े हैं। उनसे ज्यादा कैच आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं पकड़े हैं।
विकेटकीपिंग रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स के रॉबिन उथप्पा ने इस मैदान में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। उन्होंने 3 शिकार विकेटों के पीछे किए हैं।