पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्द्धने श्रीलंका के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने हर फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए रन बनाए। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम को मजबूती प्रदान की और टीम को अच्छे से संभाला। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जयवर्द्धने दुनिया की कई टी-20 लीग में खेलते रहे। उन्होंने 220 टी-20 मैच खेले और 29.17 की औसत से 5455 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 36 अर्धशतक और 3 बेहतरीन शतक लगाए। जयवर्द्धने ने आईपीएल में सहवाग की तरह दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से मैच खेला। इस समय वो मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच हैं। ब्रैड हॉज ब्रैड हॉज ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जो कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के गोल्डेन पीरियड का हिस्सा रहे। लेकिन एक बात आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि टी-20 क्रिकेट में वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे। इसलिए 2014 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में शामिल किया गया। दुनियाभर की टी-20 लीगों में ब्रैड हॉज ने शानदार रन बनाए। हाल ही में वो बिग बैश लीग का हिस्सा रहे। कुल मिलाकर ्हॉज 270 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें वो 36.87 की औसत से 7338 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 48 अर्धशतक और 2 शतक लगाए। आईपीएल में इस वक्त वो गुजरात लॉयंस टीम के हेड कोच हैं। जोन्टी रोड्स जोन्टी रोड्स को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए कई साल हो चुके हैं । साल 2003 में अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर उन्होंने कुछ टी-20 मैच भी खेले। रोड्स को वर्ल्ड क्रिकेट का अब तक का सबसे बेहतरीन फील्डर माना जाता है। जहां भी वो मैदान में खड़े हो जाते थे उस तरफ से गेंद का निकलना मुश्किल हो जाता था। वहीं मध्यक्रम में वो काफी विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते थे। अगर उम्र उनके साथ होती तो वो आज आईपीएल खेल रहे होते। रोड्स ने आईपीएल भले ना खेला हो लेकिन वो इसका हिस्सा जरुर हैं। इस समय वो मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच हैं। रोड्स ने अपने क्रिकेट करियर में 245 वनडे मैच खेले जिसमे उन्होंने 35.11 की औसत से 5935 रन बनाए। इस दौरान रोड्स ने 33 अर्धशतक और 2 शतक जड़े।