टॉम मूडी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी इस वक्त आईपीएल में डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच हैं। टॉम मूडी श्रीलंका टीम के भी कोच रह चुके हैं। उनकी कोचिंग में श्रीलंकाई टीम 2007 की वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी।
अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 1980 से 90 के दौरान टॉम मूडी ऑस्ट्रेलिया के बड़े ऑलराउंडरों में से एक थे। 1999 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्ल्ड कप विनिंग टीम का भी वो हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मूडी ने 76 वनडे मैचों में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने 23.28 की औसत से 1211 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 38.73 की औसत से 52 विकेट चटकाए।
मूडी बल्लेबाजी भी काफी अच्छे से कर लेते थे और गेंदबाजी भी अच्छी करते थे। ऐसे में वो इस टीम में ऑलराउंडर के तौर पर एकदम फिट बैठते हैं।
डेनियल विट्टोरी
डेनियल विट्टोरी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। क्रिकेट के तीनों ही प्रारुपों में विट्टोरी खासे सफल रहे। वो वर्ल्ड क्रिकेट के उन गिने चुने क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने 300 से ज्यादा विकेट लेने के अलावा 3000 से ज्यादा रन भी बनाए।
विट्टोरी को आईपीएल का अच्छा-खासा अनुभव है। वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में आरसीबी की टीम 2011 के आईपीएल में फाइनल तक पहुंची थी।
34 आईपीएल मैचों में विट्टोरी ने 31.39 की औसत से 28 विकेट झटके। इसके अलावा 15 की औसत से उन्होंने 121 रन भी बनाए। इस समय वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी कोच हैं।